9.3 C
Munich
Friday, May 17, 2024

सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान- दिल्ली में खुलेंगी दुकानें, कंटेनमेंट जोन में रहेंगी सख्त पाबंदियां

Must read

दिल्ली समाचार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस को लेकर यह सप्ताह काफी बेहतर रहा। इस हफ्ते दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है। वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र ने कुछ दुकानें खोलने का फैसला किया है। इसलिए हम भी इसे यहां भी लागू कर रहे हैं। दिल्ली में मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, फल और सब्जी की दुकानें, डेयरी खुली रहेगी। इसके साथ ही रिहायशी इलाकों में स्टैंडअलोन दुकानें भी खुलेंगी। हालांकि कंटेनमेंट जोन में कोई भी दूकान नहीं खोली जाएगी। उन्होंने कहा, इस दौरान कोई भी कोई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या मार्केट नहीं खुलेगी। उन्होंने कोरोना से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने की फिर अपील करते हुए कहा कि यह दूसरे संक्रमितों की जान बचाने में कारगर नजर आ रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा एलएनजेपी हॉस्पिटल में कोरोना से गंभीर मरीज को प्लाज्मा देने से उसकी हालत में सुधार हुआ है। इसे देखते हुए जो मरीज ठीक हुए हैं और वह प्लाज्मा देने के लिए आगे आए, जिससे अन्य का उपचार ठीक करने में मदद मिले। उन्होंने कहा, यदि आपके मन में किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के प्रति कोई दुर्भावना है तो याद रखें कि किसी दिन उसका प्लाज्मा आपकी जान बचा सकता है। मुसलमान का प्लाज्मा हिन्दू की जान बचाएगा और हिन्दू का प्लाज्मा मुसलमान की जान बचाएगा। हम सबका खून एक जैसा है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या घटी है और गत सप्ताह 622 मरीज आए। काफी संख्या में मरीज ठीक भी हुए हैं। मौंते भी कम हुई हैं। दिल्ली में कोरोना के 2625 मरीज हैं और 54 की मौत हुई हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article