Last Updated:
Champions Trophy 2025 Final: क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी वनडे मैच होगा? क्रिकेट जगत में इसको लेकर अटकलें तेज हैं। खेल पत्रकारों और फैंस का कहना है कि अगर ये दोनों दिग्…और पढ़ें
पाकिस्तान 29 सालों बाद चैंपियन्स ट्रॉफी होस्ट कर रहा था.
हाइलाइट्स
- रोहित-विराट का वनडे से संन्यास चर्चा में
- फैंस भावुक, बचपन की यादें ताजा
- फाइनल के बाद संन्यास की घोषणा संभव
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी हैं, लेकिन मैच से ज्यादा एक और चर्चा गर्म है – क्या यह रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में आखिरी मैच होगा?
क्या यह विदाई का वक्त है?
क्रिकेट के गलियारों में रोहित और विराट के वनडे से संन्यास को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. इन दोनों दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. खेल पत्रकार वरुल चतुर्वेदी ने इस पर बात करते हुए कहा कि उनका पूरा बचपन रोहित और विराट को खेलते हुए देखते बीता है. अगर ये दोनों महान खिलाड़ी संन्यास लेते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक भावुक क्षण होगा.
भारत की वनडे में बादशाहत
पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है. 2023 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, टीम इंडिया ने वनडे में अपनी सुपरमेसि साबित की है. ऐसे में अगर रोहित और विराट संन्यास लेते हैं, तो भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
मेलबर्न में बदला अभी बाकी है!
वरुल चतुर्वेदी का मानना है कि भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में हराना होना चाहिए. उनका कहना है, “बदला अभी पूरा नहीं हुआ, असली जीत तो तब होगी जब मेलबर्न में हजारों दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया को हराएंगे.” यह बयान क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर रहा है.
पाकिस्तान को बस सीख ही मिल रही!
जहां भारत चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खिताब के लिए खेल रहा है, वहीं पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर होने वाली टीमों में से एक रहा. वरुल ने इस पर मजाकिया अंदाज में कहा कि “पाकिस्तान को बस सीख ही सीख मिल रही है, रिजवान ने सही कहा था – Learn ही Learn!”
क्या रोहित-विराट करेंगे ऑफिशियल ऐलान?
अब फैंस की नजरें इस पर भी हैं कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद रोहित और विराट अपने संन्यास की आधिकारिक घोषणा करेंगे? अगर ऐसा होता है, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा इमोशनल मोमेंट होगा.
Bhopal,Madhya Pradesh
March 09, 2025, 22:23 IST
मेरा पूरा बचपन विराट-रोहित को देखकर बीता– फैंस हुए भावुक!