10 C
Munich
Thursday, May 9, 2024

बॉम्बे HC ने प्रवासी श्रमिकों के लिए उठाए गए कदमों पर महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी

Must read

मुंबई न्यूज़ : महाराष्ट्र में रेलवे स्‍टेशन व बस स्टैंडों पर प्रवासी श्रमिकों की भीड़ जमा होने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए, बॉम्‍बे हाइकोर्ट ने इस बारे में राज्‍य सरकार को 2 जून तक रिपोर्ट दाखिल करना का निर्देश दिया है। कोर्ट का आदेश है कि रिपोर्ट में बताया जाये कि राज्‍य सरकार ने प्रवासियों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए अब तक क्‍या-क्‍या कदम उठाये हैं। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति के.के. तातेड़ की खंड़पीठ ने ‘सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस’ की एक याचिका पर सुनवाई की थी। जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवासी कामगारों को आ रही कठिनाईयों पर चिंता जाहिर की गई थी। याचिकाकर्ता के अनुसार जिन प्रवासी श्रमिकों ने महाराष्ट्र से अपने गृह राज्य जाने के लिए श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों और बसों की सेवा के लिये आवेदन दिया था, उन्हें उनके आवेदनों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। याचिका में कहा गया है कि ट्रेन या बस पर सवार होने से पहले उन्हें छोटे व अस्वच्छ शिविरों में रखा जाता है, उन्हें भोजन तथा अन्य आवश्यक सामान भी उपलब्‍ध नहीं करवाया जाता।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article