Wednesday, October 4, 2023
HomeIndia NewsGujarat Samacharगुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार के करीब, 980 की गई...

गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार के करीब, 980 की गई जान

अहमदाबाद न्यूज़ : गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 372 नये मामले सामने आये और 20 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 15944 तक पहुंच गयी है। अब तक 8609 लोग स्‍वस्‍थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 980 की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। गौरतलब है कि वीरवार को गुजरात में कोरोना संक्रमण के 367 नये मामले सामने आये थे और 22 लोगों की मौत हुई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार वीरवार तक यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 15572 थी और कुल 960 लोगों की मौत दर्ज हुई थी। वहीं बुधवार को 376 नये मामले सामने आये थे और 23 संक्रमितों की मौत हुई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्‍य में कुल सं‍क्रमित मरीजों की संख्‍या 15205 तक थी और कुल 938 मौतें दर्ज की गयी थी। गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को 197 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इनमें से 38 डॉक्टर अपनी निजी क्लीनिक का संचालन करते हैं, जबकि 159 डॉक्टर सरकारी और अर्द्ध सरकारी अस्पतालों में कार्यरत हैं। इनमें से 95 प्रतिशत जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments