3.3 C
Munich
Sunday, March 16, 2025

बगल में पति और पेट में 8 महीने का बच्चा… सेट पर एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में चुन्नी से छिपाया बेबी बंप

Must read


Last Updated:

हेमा मालिनी ने 8 महीने की प्रेग्नेंसी में फिल्म ‘राजपूत’ के होली गाने की शूटिंग की थी. इंडियन आइडल 15 में उन्होंने इस बात का खुलासा किया. धर्मेंद्र और हेमा की शादी 1980 में हुई थी.

बगल में पति और पेट में 8 महीने का बच्चा… सेट पर एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में चुन्नी से छिपाया बेबी बंप

हाइलाइट्स

  • हेमा मालिनी ने 8 महीने की प्रेग्नेंसी में शूट किया होली का गाना.
  • हेमा ने इंडियन आइडल 15 में इस बात का खुलासा किया.
  • हेमा और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी.

होली का मौका है. क्यों न आपको एक इंटरेस्टिंग बॉलीवुड के किस्से से रूबरू करवाएं. तो बात कुछ ऐसी है कि एक एक्ट्रेस ने 8 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद शूटिंग की थी. ये एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस का किस्सा हैं जिन्होंने उस फिल्म में रियल लाइफ हसबैंड के साथ ही स्क्रीन शेयर की थी. जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि हेमा मालिनी हैं जिन्होंने होली के एक गाने में 8 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद काम किया ता. चलिए बताते हैं इस बारे में.

हाल में ही हेमा मालिनी इंडियन इडियल 15 में पहुंची थीं. जहां उन्होंने होली के गाने भागी रे भागी ब्रिज बाला को लेकर बातचीत की. ये गाना साल 1982 में आई फिल्म राजपूत का है जिसमें धर्मेंद्र और राजेश खन्ना नजर आए थे. इस गाने में हेमा मालिनी के बगल में धर्मेंद्र नजर आते हैं तो उन्होंने व्हाइट और ब्लू कॉस्ट्यूम पहना है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने चुन्नी और कॉस्ट्यूम के जरिए ही बेबी बंप को छिपाया था.

प्रेग्नेंसी में शूट किया होली का गाना
इस दौरान हेमा मालिनी ने पहली बार ये खुलासा किया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान वह प्रेग्नेंट थीं. उनके पेट में ईशा देओल थीं. मगर उन्होंने प्रेग्नेंसी में भी काम नहीं छोड़ा और आखिर तक किया. ये सुनकर जज श्रेया घोषाल भी हैरान रह जाती हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article