7.5 C
Munich
Thursday, March 13, 2025

अनंत अंबानी की वेडिंग डेट आई सामने, 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से करेंगे शादी, 14 जुलाई को रिसेप्शन

Must read


नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे. शादी समारोह मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होगा. शादी में पहुंचने वाले महमानों को लाल और सुनहरे रंग का कार्ड मिलना शुरू हो गया है, जिसमें 3 दिन चलने वाले फंक्शन की जानकारी दी गई है.

12 जुलाई को ‘शुभ विवाह’ के साथ वेडिंग सेरेमनी के खास फंक्शन की शुरुआत होगी. महमानों से कहा गया है कि वे शादी समारोह में भारत के पारंपरिक परिधानों में तैयार होकर पहुंचें. 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ के खास अवसर पर मेहमानों का ड्रेस कोड ‘फॉर्मल इंडियन’ रखा गया है. 14 जुलाई को मंगल उत्सव के मौके पर ड्रेस कोड ‘इंडियन चिक’ रहेगा.

दुनियाभर की मशहूर शिख्सियतें शादी में पहुंचेंगी.

उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं राधिका मर्चेंट
शादी से जुड़े सभी समारोह जियो वर्ल्ड सेंटर पर संपन्न होंगे. शादी के सभी प्रमुख रीति-रिवाज पारंपरिक वैदिक हिंदू धर्म के अनुरूप होंगे. अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट ‘इनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ के सीईओ वीरेन मर्चेंट और एंटरप्रिन्योर शैला मर्चेंट की बेटी हैं.

प्री-वेडिंग का हिस्सा बनी थीं दुनियाभर की मशहूर शख्सियतें
इस साल की शुरुआत में कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी में दुनियाभर की मशहूर शख्सियतें पहुंची थीं. बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों के अलावा मेटा के फाउंडर मार्क जकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका, कॉर्पोरेट लीडर्स गौतम अडानी, अदार पूनावाला, क्रिकेटर सचित तेंदुलकर पहुंचे थे. समारोह में पहुंचे अन्य मशहूर हस्तियों में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का भी नाम शामिल है.

अनंत-राधिका की खूबसूरत लव स्टोरी
अनंत अंबानी ने अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वे रिलायंस इंडस्ट्रीज में कई प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं. वे फिलहाल आरआईएल के एनर्जी बिजनेस की बागडोर संभाल रहे हैं. दूसरी ओर, राधिका मर्चेंट न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. वे एनकोर हेल्थकेयर बोर्ड में निदेशक के पद पर काम कर रही हैं. वे एक कुशल भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं. अनंत और राधिका के बीच दोस्ती बचपन से है. लोगों को उनके रिश्ते के बारे में साल 2018 में पता चला था. तब दोनों की एक खूबसूरत तस्वीर वायरल हुई थी.

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article