Last Updated:
Govinda On James Cameron Avatar: गोविंदा ने हाल ही में दावा किया कि उन्हें जेम्स कैमरून ने ‘अवतार’ फिल्म ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. गोविंदा का कहना है कि वह बड़े पर्दे पर दिव्यांग का किरदार नहीं …और पढ़ें
साल 2009 में आई थी ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म.
हाइलाइट्स
- गोविंदा ने दावा किया कि उन्हें ‘अवतार’ फिल्म ऑफर हुई थी.
- लीड रोल के लिए मिल रहे थे 18 करोड़ रुपये की फीस.
- गोविंदा ने बताया अवतार फिल्म को रिजेक्ट करने का कारण.
नई दिल्ली. गोविंदा को बॉलीवुड का ‘हीरो नंबर 1’ कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. वैसे पिछले कुछ सालों से वह सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. इस बीच गोविंदा ने ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसे जानकर सभी दंग रह जाएंगे. एक्टर ने दावा किया कि उन्हें जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ ऑफर हुई थी. गोविंदा ने बताया कि उन्हें फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए बड़ी फीस भी मिली थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर गोविंदा ने कहा, ‘मैं 21.50 करोड़ रुपये छोड़ चुका हूं और यह याद इसलिए है, क्योंकि छोड़ते वक्त मुझे बहुत तकलीफ हुई थी. अमेरिका में मुझे एक सरदार जी मिले. मैंने उन्हें बिजनेस आइडिया दिया, जो काम कर गया. कुछ सालों बाद वह मुझे लंदन में फिर से मिले और बोले कि मेरी तो निकल पड़ी. उन्होंने मुझे जेम्स कैमरून से मिलवाया. वह मेरे साथ एक फिल्म करना चाहते थे.’
गोविंदा ने दिया था अवतार ‘टाइटल’?
गोविंदा ने दावा किया कि जेम्स कैमरून उनके साथ ‘अवतार’ फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन एक्टर ने ऑफर ठुकरा दिया कि क्योंकि उन्हें किरदार अच्छा नहीं लगा. गोविंदा का यह भी कहना है कि उन्होंने ही जेम्स कैमरून को ‘अवतार’ टाइटल सजेस्ट किया था.
5 मिनट बाद ही शुरू हो जाता है झामफाड़ एक्शन, OTT पर नंबर 1 बनी 2025 की थ्रिलर फिल्म, धांसू है IMDb रेटिंग
गोविंदा ने किया चौंकाने वाला दावा
बातचीत के दौरान गोविंदा ने आगे कहा, ‘मैंने उन्हें डिनर पर बुलाया कि मिलकर चर्चा करते हैं. पिक्चर का टाइटल भी मैंने दिया था अवतार. मैंने राजेश खन्ना जी को देखा था बायां हाथ कटा हुआ. मैंने कहा, यार अच्छा आदमी है, पता नहीं क्यों अजीब सा रोल कर लिया. तो मैंने कहा, सेकंड टाइम बनेगी अवतार. तो मुझे कहता है, हीरो लेम है. मैंने कहा कि गोविंदा और लेम. हैलो? मैं आपकी फिल्म नहीं कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं आपको 18 करोड़ रुपये दे रहा हूं. मैंने कहा कि मुझे आपके 18 करोड़ नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि शूटिंग 410 दिनों तक चलेगी. मैंने बोला कि यह ठीक है, लेकिन अगर मैं अपने शरीर को पेंट करूंगा, तो मैं हॉस्टिपल पहुंच जाऊंगा.’
साल 2009 में आई ‘अवतार’ फिल्म
बताते चलें कि ‘अवतार’ जेम्स कैमरून की पॉपुलर फ्रेचाइजी में से एक है, जिसे दुनियाभर में पसंद किया गया. साल 2009 में इसकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें सैम वर्थिंगटन ने लीड रोल निभाया. इसकी दूसरी फिल्म ‘अवतार’ द वे ऑफ वॉटर’ 16 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी. अब इसकी तीसरी किस्त साल 2025 में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है. ‘अवतार 4’ साल 2029 और ‘अवतार 5’ साल 2031 में थिएटर्स में दस्तक देगी.
March 10, 2025, 11:41 IST
गोविंदा का दावा- जेम्स कैमरून ने ऑफर की थी ‘अवतार’ फिल्म