5.7 C
Munich
Monday, March 17, 2025

घुमावदार भौहें, भरे हुए होंठ, बड़ी आंखें….ऐश्वर्या की सुंदरता के आगे सब फेल! सामने आया Analysis

Must read


Last Updated:

Qoves Studio ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का विश्लेषण किया. फैंस ने तारीफ की. ऐश्वर्या ने 1997 में ‘इरुवर’ से करियर शुरू किया और ‘हम दिल दे चुके सनम’ से पहचान बनाई.

हाइलाइट्स

  • ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का विश्लेषण किया.
  • फैंस ने ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ की.
  • ऐश्वर्या ने 1997 में ‘इरुवर’ से करियर शुरू किया.

इसमें कोई शक नहीं कि ऐश्वर्या राय दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं. तभी तो मिस वर्ल्ड 1994 का खिताब उन्होंने अपने नाम किया था. हाल में ही उनकी खूबसूरती को लेकर एक वीडियो सामने आया. जहां एक स्टूडियो ने वीडियो में डिकोड किया कि कैसे वह सबसे सुंदर है. कैसे उनके नैन-नक्श बेहद सदे हुए हैं. फेशियल एनालिसिस टूल की मदद से वह ये दिखाते हैं कि एक्ट्रेस का चेहरा बेहद खूबसूरत है.

Qoves Studio ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें ऐश्वर्या राय के चेहरे का हर एंगल दिखाया जाता है. आंख, लिप्स, साइड फेस से लेकर ठोढी तक, सब हाव-भाव को परफेक्ट दिखाया गया है. इस वीडियो में ऐश्वर्या के चेहरे का एक फेस एनालिसिस टूल से विश्लेषण किया गया है.

चेहरे की बनावट
इस वीडियो में ऐश्वर्या के चेहरे के विभिन्न पहलुओं पर स्टडी की गई. बताया गया कि ऐश्वर्या के चेहरे की बनावट, उनकी घुमावदार भौहें, हेयरलाइन, भरे हुए होंठ और खूबसूरत बड़ी आंखें उन्हें आकर्षक बनाती हैं. उनके चेहरे का साइड प्रोफाइल भी बेहद आकर्षक है. सीधा और सपाट माथा उनके चेहरे की खूबसूरती को बयां करता है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article