11.5 C
Munich
Monday, March 10, 2025

3 फिल्मों में निभाया 1 ही किरदार, 2 ने किया कमाल, तीसरी से एक्टर रातोंरात बना स्टार

Must read


नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के एक्शन के बीच एक हॉरर कॉमेडी बॉलीवुड के लिए संजीवनी साबित हुई. ‘स्त्री 2’ ने अपने गानों, कहानी और दिलचस्प किरदारों से सबका मन मोहा और कई रिकॉर्ड भी धराशाई किए. ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों की सफलता ने बताया कि लोग हॉरर कॉमेडी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस चलन के बीच, अभिषेक बनर्जी का किरदार ‘जाना’ बड़ा मशहूर हुआ.

अभिषेक बनर्जी ने अपने किरदार ‘जाना’ के बारे में कहा कि उनका किरदार ‘भूतों का पसंदीदा’ है. एक्टर का किरदार ‘जाना’ ‘स्त्री’ के अलावा ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ का भी हिस्सा रहा है. मैडॉक फिल्म्स ने हाल में अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का ऐलान किया, जिसमें ‘थामा’, ‘शक्ति शालिनी’, ‘चामुंडा’ जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं. ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ में दर्शकों ने ‘जाना’ को देखा है, तो भूतों और दानवों का पसंदीदा है. अगर इन फिल्मों में भी ‘जाना’ नजर आएं, तो हैरान मत होना.

भूतों का पसंदीदा किरदार बना ‘जाना’
अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा, ‘सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर ही नहीं, बल्कि इस जॉनर को पसंद करने वाले शख्स के तौर पर भी 2025 की शुरुआत शानदार है.’ आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक ने मैडॉक यूनिवर्स की तीनों फिल्मों में लीड रोल निभाया, जिसमें उनका किरदार ‘जाना’ अन्य किरदारों के बीच माध्यम के तौर पर काम करता है. वे अपने रोल से ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ को आपस में कनेक्ट करते हैं.

अभिषेक बनर्जी ने ‘जाना’ किरदार से लोगों का दिल जीत लिया.

हॉरर कॉमेडी से करियर को दी नई ऊंचाई
अभिषेक बनर्जी ने पहले बताया था कि ‘मैडॉक यूनिवर्स का हिस्सा बनना उनके लिए बहुत रोमांचक रहा है और वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें इस जॉनर का हिस्सा बनने का मौका मिला, जिसने उनके करियर पर बहुत प्रभाव डाला है. इनमें से हर फिल्म की अपनी एक अलग कहानी है, लेकिन हंसी और रोमांच के तमाम तत्वों ने दर्शकों को और ज्यादा इंप्रेस किया है.’

दर्शकों को अब ‘स्त्री 3’ की रिलीज का इंतजार
अभिषेक बनर्जी एक अभिनेता के तौर पर हमेशा ऐसी भूमिकाएं निभाने की कोशिश करते हैं, जो उन्हें चुनौती देती हैं. वे कहते हैं, ‘मैं आभारी हूं कि इन फिल्मों ने मुझे कॉमेडी-हॉरर में नए आयाम तलाशने का मौका दिया. दर्शकों को इन फिल्मों का फिर से आनंद लेते देखना कड़ी मेहनत को सार्थक बनाता है.’ अभिषेक बनर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे. यह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी किस्त है. अब लोग ‘स्त्री 3’ का इंतजार कर रहे हैं, जिसे मेकर्स इसी साल 13 अगस्त को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. फिल्म में अभिषेक बनर्जी के साथ राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में हैं.

Tags: Abhishek Banerjee



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article