15.6 C
Munich
Sunday, May 5, 2024

VIDEO: अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती आज, आम और खास सबने किया याद

Must read


Image Source : ANI
राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी अटल को श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप घनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने अटलजी के समाधि स्थल सदैव अटल जाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंति को देश सुशासन दिवस के तौर पर मनाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन…वीडियो ट्वीट कर लिखा अटलजी जीवन पर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे।

अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं। अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। जहां एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया। उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।

 

 

Latest India News





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article