16.7 C
Munich
Thursday, May 9, 2024

असम: कोरोना का एक और नया केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हुई

Must read

गुवाहाटी

असम में कोरोना वायरस का एक और नया मामला सामने आया है,जिसके बाद संक्रमितो की संख्या 35 हो गयी। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दी। सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘धुबरी के बिलासीपाड़ा का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह उस व्यक्ति के संपर्क में आया था जो गुवाहाटी में अठगांव मस्जिद में हुए कार्यक्रम में शामिल हुआ था और संक्रमित हो गया था। कोरोना महामारी के तीन मरीजों ने अठगांव मस्जिद में 12 मार्च को हुए धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया था। इनमें से दो मरीज धुबरी जिले के हैं। अब राज्य में 15 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, एक मरीज की मौत हो चुकी है तथा 19 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। सरमा ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीद जताई थी कि यदि लोग सामाजिक दूरी के नियम का पालन करेंगे तो एक मई तक असम में कोई सक्रिय मरीज नहीं होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा सामाजिक दूरी के नियम पर अमल नहीं करने के उदाहरण सामने आ रहे हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है। राज्य की छह प्रयोगशालाओं में अब तक कुल 5,789 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 35 में संक्रमण की पुष्टि हुई है, 214 की रिपोर्ट नहीं आई है जबकि बाकी के नमूने संक्रमणरहित पाए गए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article