18.5 C
Munich
Monday, May 20, 2024

थोड़ा दुख रहा है… भारत का सबसे तेज गेंदबाज हुआ चोटिल! कप्तान का आया रिएक्शन

Must read


हाइलाइट्स

मयंक यादव ने आईपीएल में 5 मैच मिस किए दर्द की वजह से वह अपना चौथा ओवर पूरा नहीं कर सके

नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव फिर चोटिल हो गए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मयंक अपने कोटे के ओवर भी पूरा नहीं फेंक सके. उन्हें गेंदबाजी के दौरान अचानक दर्द महसूस हुआ और वह मैच को बीच में छोड़कर पवेलियन की ओर लौट गए. मयंक ने लंबे समय बाद चोट से उबरकर वापसी की थी लेकिन उन्हें फिर उसी जगह दर्द का अहसास हुआ जिसकी वजह से वह पहले टीम से बाहर थे. टीम के कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान केएल राहुल का मयंक की चोट पर प्रतिक्रिया सामने आई है. एलएसजी के कोच लैंगर ने कहा कि मयंक ने उसी जगह पर दर्द की शिकायत की है जिसकी वजह से वह लगभग 3 सप्ताह तक मैदान से दूर रहे.

21 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना चौथा ओवर पूरा नहीं कर सके. वह 5 मैच मिस करने के बाद मुंबई के खिलाफ वापसी करने उतरे थे. जस्टिन लैंगर ने कहा, ‘ उन्हें उसी जगह पर दर्द महसूस हुआ. उनका रिहैब शानदार रहा. वह पिछले सप्ताह बिना किसी दर्द के गेंदबाजी कर रहे थे. वह अच्छी स्थिति में दिखाई दे रहे थे. हम उनका कल स्कैन कराएंगे, फिर चोट का पूरा पता लग पाएगा.’ मयंक यादव ने मुंबई के खिलाफ 3.1 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्हें एक विकेट हासि हुआ. उन्होंने आईपीएल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. पहले दो मैचों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी.

T20 World Cup: टीम इंडिया 21 मई को अमेरिका के लिए होगी रवाना… दो ग्रुप में बंटकर जाएगी टीम, पहले बैच में कौन कौन शामिल

संजू से लेकर शिवम दुबे तक… 6 भारतीय खिलाड़ी, जो पहली बार खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप, एक ले चुका है भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

केएल राहुल बोले- अभी मेरी बात नहीं हुई है
एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने मयंक यादव की चोट को लेकर कहा कि उसे थोड़ा दर्द महसूस हो रहा है. केएल राहुल ने कहा, ‘वास्तव में मैंने उससे अभी बात नहीं कही है. लेकिन विकेट लेने के बाद वह निश्विततौर पर पीड़ा में था. उसे थोड़ा दर्द महसूस हुआ. पहली गेंद डालने के बाद उसने फिर वही बात कही कि थोड़ा दुख रहा है. उसने आखिरी के 5 गेंदों पर रिस्क नहीं लिया. वह अभी यंग है. हमारे लिए वह अहम है. हमें उसकी देखभाल करनी होगी.’

3 सप्ताह बाद मयंक यादव लौट थे
मयंक यादव की वापसी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम ने कहा था कि वह फिर से खेलने के करीब हैं. दिल्ली के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने लगातार तीन तीन विकेट लिए और लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पार करके सभी को हैरान कर दिया. लेकिन तीसरे ही मैच में चोटिल हो गए. वह ‘साइड स्ट्रेन’ के कारण पूरे रणजी ट्रॉफी सत्र में नहीं खेले थे. मयंक पेट के निचले हिस्से में चोट के कारण लगभग तीन सप्ताह के आराम के बाद लौटे थे.

Tags: IPL 2024, Justin Langer, KL Rahul, Lucknow Super Giants



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article