23.7 C
Munich
Monday, May 20, 2024

एअर इंडिया एक्सप्रेस की हड़ताल खत्म, टर्मिनेट किए गए कर्मचारी वापस लिए जाएंगे

Must read


Air India Express strike withdraws : एअर इंडिया एक्सप्रेस की हड़ताल खत्म हो गई है.

Air India Express strike withdraws : एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की हड़ताल खत्म हो गई है. चीफ लेबर कमिश्नर ने कहा कि टर्मिनेट किए गए कर्मचारी वापस लिए जाएंगे. एयर इंडिया एक्सप्रेस में काम करने वाले 300 से ज्यादा कर्मचारी बुधवार से ही काम पर नहीं आ रहे थे. इन सभी कर्मचारियों ने एक साथ पहले सिक लीव (Sick Leave) अप्लाई की और अपना मोबाइल फोन ऑफ कर लिया. इस वजह से बुधवार के साथ ही बृहस्पतिवार को भी विमानों के संचालन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थी.

इसके बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस ने केबिन क्रू के 25 सदस्यों को बर्खास्त कर दिया. साथ ही अन्य कर्मचारियों को बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक नौकरी पर वापस आने का अल्टीमेटम भी दिया था.

इसके बाद चीफ लेबर कमिश्नर के सामने कर्मचारियों का दल और एअर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारी बैठे और हड़ताल समाप्त करने पर सहमत हो गए. चीफ लेबर कमिश्नर की ओर से कहा गया है कि बर्खास्त केबिन क्रू के 25 सदस्यों को एअर इंडिया ड्यूटी पर ज्वाइन कराने को राजी हो गया है. साथ ही एअर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने पर भी सहमत हो गया है.

सिक लीव की वजह 

इन कर्मचारियों की बगावत के पीछे का कारण नौकरी की नई शर्तें हैं. ये सभी कर्मचारी इस नई शर्त का ही विरोध कर रहे हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था कि हमारे केबिन क्रू के कई सदस्य मंगलवार रात से ड्यूटी पर आने से ठीक पहले बीमार हो गए और इस वजह से कई फ्लाइट्स को या तो कैंसिल करना पड़ा है या फिर वो देरी से चल रही है.

पहले भी हुआ विरोध

एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों के विरोध या बगावत का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले महीने एयर इंडिया एक्सप्रेस केबिन क्रू के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संघ ने आरोप लगाया था कि एयरलाइन का प्रबंधन सही से काम नहीं कर रहा है और कर्मचारियों के साथ व्यवहार में समानता की कमी है. एक पंजीकृत यूनियन, एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ (AIXEU) ने भी आरोप लगाया था कि मामलों के कुप्रबंधन ने कर्मचारियों के मनोबल को प्रभावित किया है. 



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article