10.6 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

पांवटा साहिब में तूफान के कहर से उजड़ा एक गरीब परिवार का आशियाना

Must read

पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में बीती रात आए तूफान ने ऐसा कहर मचाया के कई लोगों को परेशानी में डाल दिया। ऐसा ही मामला पांवटा साहिब के अंबौया पंचायत के चौहान दांडी गांव में देखने को मिला। जहां धर्म सिंह नामक एक गरीब परिवार का घर हवा व तूफान ने उड़ा दिया। तूफान इतना तेज था कि धर्म सिंह को अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ पड़ोसियों के घर में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। धर्म सिंह का नाम पहले आईआरडीपी में होता था मगर आई आरडीपी में होने के बाद भी इसे मकान की सुविधा नहीं मिली और बड़ी मुश्किल से यह एक कच्चे मकान में रहता है।

जिसका कहना है कि वह पंचायत में चौकीदार का काम करता है और इसकी महीने की 4000 तनखा है 4000 तनखा होने के कारण इसका नाम आईआरडीपी से भी कट गया है। बताया जा रहा है कि अब उसने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस और ध्यान दिया जाए। क्योंकि 4000 में इसका गुजारा बड़ी मुश्किल से चल रहा है और तूफान ने ऐसा कहर मचाया कि इसका घर भी उजड़ गया है आज तो इसने पड़ोसियों के यहां शरण ले ली मगर यदि इसे जल्द कोई सहायता ना मिली तो यह है घर से बेघर होने के लिए मजबूर हो जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article