14.3 C
Munich
Monday, May 20, 2024

J&K: बारामूला में कोरोना से एक एक 70 वर्षीय की मौत, मरने वालों की संख्या 6 हुई

Must read

श्रीनगर समाचार

जम्मू-कश्मीर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। आज बारामूला जिले के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना के संक्रमण से  मौत हो गयी। यहा पर घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले के तंगमर्ग इलाके के रहने वाले इस व्यक्ति की शनिवार सुबह यहां बेमिना के एसकेआईएमएस अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज को 13 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण यह छठी मौत है।  बता दें कि कल (शुक्रवार ) भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने  कहा कि केरल की तरह जम्मू-कश्मीर भी कोविड 19 से उबर रहा है। उन्होंने इस महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये जम्मू-कश्मीर के चिकित्सा पेशेवरों की प्रशंसा भी की। केन्द्रीय कार्मिक मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारियों, सरकारी चिकित्सा संस्थान एवं कॉलेजों के प्रमुख के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग कर कोरोन्स वायरस से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article