3.7 C
Munich
Thursday, March 13, 2025

इन 10 फिल्मों ने पाकिस्तान में कूटे करोड़ों, भारतीय सिनेमा की 2 सुपरहिट फिल्में भी बनीं दर्शकों की फेवरेट! जानें आकड़ा

Must read


Last Updated:

पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा रिकॉर्ड किसी खान ने नहीं, बल्कि इस शख्स ने बनाया! आमिर, शाहरुख और सलमान को पछाड़ते हुए उनकी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में सिर्फ पाकि…और पढ़ें

पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस ….(फोटो साभार- imdb)

हाइलाइट्स

  • ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
  • रणबीर कपूर की ‘संजू’ पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है.
  • ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने पाकिस्तान में धूम मचाई.

नई दिल्ली : जब बात बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की होती है, तो आमतौर पर भारतीय फिल्मों पर ध्यान दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में भी कुछ फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है? दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में न केवल पाकिस्तानी बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म किसी खान की नहीं, बल्कि रणबीर कपूर की है. आइए नजर डालते हैं पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों पर.

द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट (PKR 401.02 करोड़)

पाकिस्तान के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ है. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में फवाद खान, माहिरा खान और हमजा अली अब्बासी मेन रोल में थे. फिल्म ने 401.02 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की शानदार कमाई की थी.

जवानी फिर नहीं आनी 2 (PKR 53 करोड़)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी फिल्म ‘जवानी फिर नहीं आनी 2’ है. साल 2018 में आई इस कॉमेडी फिल्म में अहमद अली बट, हुमायूं सईद और फहद मुस्तफा जैसे सितारे थे.

संजू (PKR 37.60 करोड़)

रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है. 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पाकिस्तान में 37.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

तीफा इन ट्रबल (PKR 36 करोड़)

2018 में रिलीज हुई ‘तीफा इन ट्रबल’ एक पाकिस्तानी एक्शनकॉमेडी फिल्म थी. इसने 36 करोड़ रुपये का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

पंजाब नहीं जाऊंगी (PKR 35.85 करोड़)

साल 2017 में आई इस रोमांटिकड्रामा फिल्म ने 35.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म में हुमायूं सईद और मेहविश हयात मेन रोल में थे.

परवाज है जुनून (PKR 35 करोड़)

2018 में रिलीज हुई इस पाकिस्तानी वॉर ड्रामा फिल्म ने 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म की स्टारकास्ट में हमजा अली अब्बासी, हनिया आमिर और अहद रजा मीर शामिल थे.

जवानी फिर नहीं आनी (PKR 34 करोड़)

2015 में आई इस फिल्म ने 34 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. ये फिल्म ‘जवानी फिर नहीं आनी 2’ की प्रीक्वल थी और इसमें हुमायूं सईद, वासे चौधरी और मेहविश हयात जैसे सितारे थे.

स्पाइडरमैन: नो वे होम (PKR 34 करोड़)

हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ ने भी पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन किया था और 34 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

सुल्तान (PKR 33 करोड़)

सलमान खान और अनुष्का शर्मा की 2016 में आई फिल्म ‘सुल्तान’ ने पाकिस्तान में 33 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

एवेंजर्स: एंडगेम (PKR 31 करोड़)

2019 में रिलीज हुई मार्वल की सुपरहिट फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमाए थे.

पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर पाकिस्तानी फिल्मों के साथसाथ बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों का भी जबरदस्त प्रभाव देखने को मिलता है. रणबीर कपूर की ‘संजू’ इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी, जबकि सलमान खान की ‘सुल्तान’ भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल रही. वहीं, हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया.

homeentertainment

पाकिस्तान में छाई ये 10 फिल्में, बॉलीवुड की 2 ब्लॉकबस्टर ने भी दिखाया दम!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article