11.1 C
Munich
Friday, May 3, 2024

पीएम मोदी ‘अम्फान’ की तबाही का जायजा लेने पहुंचे कोलकाता, राज्यपाल धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी ने किया स्वागत

Must read

कोलकाता/नई दिल्ली समाचार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवात तूफान ‘अम्फान’ से बुरी तरह प्रभावित हुए पश्चिम बंगाल में हालात का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे। मोदी पूर्वाह्न 10 बजकर 50 मिनट पर कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।

आधिकारिक सूत्रों ने अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले संक्षिप्त बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चक्रवात के बाद की जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी देंगी। एक अधिकारी ने कहा, ”इसके बाद वे हेलि‍कॉप्टर में सवार होकर हवाई सर्वेक्षण करेंगे।’ दोनों नेता चक्रवात के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक में भी भाग लेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article