7.5 C
Munich
Saturday, May 4, 2024

SC में कोरोना की दस्तक, कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

Must read

नई दिल्ली न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सोमवार को पुष्टि हुई। सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक अनुभाग में कार्यरत यह कर्मचारी 16 अप्रैल को ड्यूटी पर आया था। वह इस दौरान न्यायालय के दो रजिस्ट्रार के संपर्क में भी आया था जिन्हें एहतियातन आइसोलेट में रहने की सलाह दी गई है। कोर्ट के कर्मचारियों ने बताया कि कि 16 अप्रैल को न्यायालय आने के बाद दो दिन तक कर्मचारी को बुखार आया जिसके बाद उसकी covid-19 की जांच कराई गई और सोमवार आई रिपोर्ट में कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

कर्मचारी का सरकारी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मानक प्रोटोकॉल के तहत उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारी का कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला है। सुप्रीम कोर्ट ने covid-19 महामारी के चलते 23 मार्च से अदालत की कार्रवाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केवल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई तक सीमित किया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article