7 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

Must read

मुंबई न्यूज़

भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बढ़त के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी बढ़त देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को बढ़त के साथ 32,101.91 अंक पर खुला है। यह सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर 0.78 फीसद या 247.58 अंक की बढ़त के साथ 31,990.66 पर ट्रेंड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी मंगलवार सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर 0.68 फीसद या 62.80 अंक की बढ़त के साथ 9,345.10 पर ट्रेंड कर रहा था। इस समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान पर और 14 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। इस समय निफ्टी-50 के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, यूपीएल, जी एंटरटेनमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयरों में देखी जा रही थी। इसके अलावा निफ्टी-50 के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट मंगलवार सुबह ओएनजीसी, वेदांता लिमिटेड, विप्रो, एनटीपीसी और रिलायंस के शेयरों में देखने को मिल रही थी।

एशिया पैसिफिक क्षेत्र के शेयर बाजारों की बात करें, तो मंगलवार सुबह में कुछ में तेजी, तो कुछ में गिरावट देखी जा रही थी। मंगलवार सुबह जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei 225) 0.47 फीसद या 95.22 अंक की गिरावट के साथ 19,688 पर ट्रेंड करता दिखा। हॉन्ग कॉन्ग का सूचकांक हेंगसेंग (Hang Seng) मंगलवार सुबह 0.75 फीसद या 181.05 अंक की तेजी के साथ 24,451 पर ट्रेंड करता दिखा।

वहीं, मंगलवार सुबह ऑस्ट्रेलिया का सूचकांक S&P/ASX 200 0.50 फीसद या 26.70 अंक की गिरावट के साथ 5,293.30 पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा चीन के सूचकांक संघाई कंपोजिट सूचकांक (SCI) की बात करें, तो यह मंगलवार सुबह 0.11 फीसद या 2.99 अंक की तेजी के साथ 2,818.48 पर ट्रेंड करता दिखा। उधर इंडोनेशिया का IDX Composite मंगलवार सुबह 0.04 फीसद या 3 अंक की बढ़त के साथ 4,516 पर ट्रेंड करता दिखा। फ्यूचर बाजार की बात करें, तो मंगलवार सुबह यूएस का S&P 500 फ्यूचर्स 0.51 फीसद या 14.62 अंक की गिरावट के साथ 2,853.38 पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा अमेरिका का ही Nasdaq फ्यूचर्स मंगलवार सुबह 0.44 फीसद या 39.50 अंक की गिरावट के साथ 8,783 पर ट्रेंड करता दिखा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article