15.3 C
Munich
Tuesday, May 21, 2024

पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में झामुमो नेता ने माफी मांगी, बताया- क्या कहना चाहते थे?

Must read


ऐप पर पढ़ें

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता नजरुल इस्लाम ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए अपमानजनक बयान पर बुधवार को माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि मेरी बात का गलत अर्थ निकाला गया और मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने ये माफी तब मांगी जब राज्य के भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। 

इस्लाम ने एक वीडियो जारी करते हुए उस टिप्पणी को लेकर सफाई दी और कहा, ‘एक राजनीतिक भाषण के दौरान मैं प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे 400 सीटें जीतने के दावे के खिलाफ बोल रहा था, मेरा कहने का मतलब यह था कि उन्हें (भाजपा और राजग) 400 सीटें नहीं मिलेंगी और वे सत्ता से बाहर चले जाएंगे।’

नजरुल बोले- मैं पढ़ा-लिखा इंसान हूं

झामुमो की केंद्रीय कमिटी के सदस्य ने कहा, ‘मैं एक पढ़ा-लिखा इंसान हूं और प्रोफेसर हूं। मैं प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे शब्द नहीं कह सकता। लेकिन अगर किसी वजह से मेरे शब्दों से किसी को गलती से भी दुख पहुंचा हो तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।’

बोले थे- 400 फुट नीचे दफनाए जाएंगे

इससे पहले 14 अप्रैल रविवार को आंबेडकर जयंती के दिन नजरुल इस्लाम ने साहिबगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘चुनाव में 400 सीट जीतने के बजाय नरेंद्र मोदी को 400 फीट नीचे गाड़ दिया जाएगा।’ इसके बाद भाजपा की साहिबगंज इकाई ने बुधवार को इस्लाम के खिलाफ पुलिस में शिकायत करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। 

मरांडी ने भी की थी गिरफ्तारी की मांग

इस बयान को भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘आज दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है, जो हमारे देश की तरफ और हमारे देश के प्रधानमंत्री की तरफ नज़र उठा कर भी देख सके। प्रधानमंत्री मोदी जी की लोकप्रियता देखकर झामुमो नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर INDI एलायंस की हार तय है, जिसकी बौखलाहट में झामुमो नेता नजरूल प्रधानमंत्री जी को जमीन में गाड़ने की धमकी दे रहा है। पुलिस अविलंब इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें।’

खुद की पार्टी ने भी छोड़ दिया था साथ

इस मामले को लेकर उनकी पार्टी झामुमो ने भी उनका साथ नहीं दिया था। पार्टी ने कहा था कि वह किसी नेता की ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करती और अगर इस्लाम ने वास्तव में ऐसा बयान दिया है तो उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा। 

 



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article