14.7 C
Munich
Friday, May 17, 2024

मुकेश अग्निहोत्री बोले-अनुराग व रामस्वरूप दे दाता के नाम फॉर्मेट पर मांग रहे Vote

Must read

ऊना

भाजपा के हमीरपुर और मंडी सीट के सांसद दे दाता के नाम वाले फॉर्मेट पर चलते हुए वोट मांग रहे हैं। हमीरपुर संसदीय सीट से सांसद रहे अनुराग ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर तो मंडी से सांसद रामस्वरूप मुख्यमंत्री जयराम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। जनता के समक्ष पेश करने के लिए इन दोनों सांसदों के पास अपना कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है। यह बात ऊना में हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर, ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा, सुरेश चंदेल, विवेक शर्मा आदि की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता करते हुए नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कही।

किसी नेता के भाजपा छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री कहते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन एक-एक करके जब सब खिसक लेंगे तो मुख्यमंत्री अकेले ही रह जाएंगे। शायद मुख्यमंत्री छोटा परिवार सुखी परिवार के फॉर्मेट पर चल रहे हैं और इसीलिए भाजपा नेताओं के कांग्रेस में जाने के बाद कोई फर्क न पड़ने की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 4 में से 2 भाजपा सांसदों को भाजपा ने ही निपटा दिया है जबकि बाकी बचे हमीरपुर व मंडी के सांसदों को जनता निपटा देगी। सांसद बदलो के नारे पर कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सब कुछ हवाई बातें हैं। यहां न तो रेल पहुंची है और न कहीं हाईवे नजर आए हैं। केंद्र से मिली बाकी योजनाएं भी अभी तक हवा में ही हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article