21 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

बिहार के 3 जिलों में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 535 हुई

Must read

पटना न्यूज़: बिहार में मंगलवार को कटिहार में 4 सहित तीन जिलों में कुल 7 कोरोना के नए मरीजो की पहचान की गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या बढ़कर 535 हो गई। हालांकि इनमें 142 पॉजिटव मरीज स्वास्थ्य होकर अपने अपने घरों को लौट चुके है। वर्तमान में बिहार में 383 कोरोना के ऐक्टिव मरीज है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि सीवान के बसंतपुर में एक तीन साल के बच्चे को कोरोना पॉजिटव पाया गया। वहीं, कटिहार में दो पुरुष और दो महिलाओं को कोरोना पॉजिटव पाया गया। इनमें 25 साल की महिला के अतिरिक्त 6 माह की एक बच्ची भी शामिल है। बताया कि इसके अतिरिक्त वहाँ 36 और 28 साल के दो युवकों को भी कोरोना पॉजिटव पाया गया। कहा कि कैमूर में फिर से 2 कोरोना पॉजिटव की पहचान की गई। इनमें एक 2 साल और दूसरा 4 साल का बच्चा है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अबतक 28 हजार 791 स्वाब के सैम्पल की जांच की जा चुकी है। राज्य में कोरोना की जांच अब 7 जांच केंद्रों पर की जा रही है। विभाग के अनुसार कोरोना के अबतक 4 मरीजो की मौत हुई है। इनमें मुंगेर, वैशाली, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के मरीज शामिल है। हालांकि इन मरीजों को पहले से भी क्रॉनिक बीमारी थी। बिहार में वर्तमान में 32 जिले कोरोना से प्रभावित है।

बिहार के टॉप 10 कोरोना प्रभावित जिलों में मुंगेर में 102, रोहतास में 52, बक्सर में 56, पटना में 44, नालंदा में 36, सीवान में 32, गोपालगंज में 18, कैमूर में 28, मधुबनी में 23 और भोजपुर में 18 कोरोना पॉजिटव मरीज हुए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article