गांधीनगर
मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों का इस्तीफा और भाजपा में शामिल होने के बाद अब इसका असर गुजरात में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि 73 में से 6 से 7 विधायक कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं।
भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके तीन उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव जीत सकते हैं, इसके इसके लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। गुरुवार को कांग्रेस अपने दो उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है। इसी बीच भाजपा तीसरा उम्मीदवार शुक्रवार को घोषित करेगी। इस तीसरे उम्मीदवार को जिताने के लिए भाजपा को कांग्रेस के तीन विधायकों से क्रॉस वोटिंग करवानी होगी। उम्मीद है कि यह पार्टी के लिए काफी आसान होगी।