ATM में नहीं मिलेंगे 2000 रुपए के नोट..!

Date:

Share post:

नई दिल्ली

बैंकिंग प्रणाली से 2,000 रुपए के नोट वापस लेने के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसके लिए देश के 2.40 लाख एटीएम में आवश्यक बदलाव हो रहा है। इन एटीएम में 2,000 रुपए की जगह 500 रुपए के नोट डालने के लिए यह तकनीकी फेरबदल किया जा रहा है। एटीएम के चार खानों (कैसेट) में से तीन में 500 रुपए के नोट भरे जाएंगे और चौथे खाने में 100 और 200 रुपए के नोट होंगे। कई एटीएम में 2,000 रुपए के नोट वाले कैसेट पहले ही बदले जा चुके हैं। बैंक अब पहले की तरह एटीएम में 2,000 रुपए के नोट नहीं डाल रहे हैं और इन्हें धीरे-धीरे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को लौटाया जा रहा है।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष में 2017 में बैंकिंग प्रणाली में कुल नोटों में 2,000 रुपए के नोट की हिस्सेदारी 50.2 प्रतिशत थी लेकिन 2019 में 500 रुपए के नोट की मात्रा बढ़ गई और यह 51 प्रतिशत हो गई। बैंक, एटीएम लगाने वाली और कैश लॉजिस्टिक फर्म (सीएलएफ) के कई सूत्रों ने बताया कि ये बदलाव धीरे-धीरे हो रहे हैं, इसलिए उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। सीएलएफ के मुख्य कार्याधिकारी ने कहा, ‘2,000 रुपए के नोट को बंद करने जैसी कोई बात नहीं है, बस इन्हें धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। इन दिनों 500 रुपए के नोट अधिक दिख रहे हैं।’

बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था में तत्काल नकदी डालने के लिए 2,000 रुपए के नोट लाए गए थे। एटीएम में आवश्यक बदलाव की रफ्तार इंजीनियरों और उन्हें एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक पहुंचने में लगने वाले समय पर निर्भर करेगा। एक एटीएम दुरुस्त करने में तकरीबन 30 मिनट लगते हैं। एटीएम के परिचालन में बदलाव का तत्काल परिणाम यह होगा कि बैंक और व्हाइट-लेबल एटीएम (गैर-बैंकिंग इकाई द्वारा नियंत्रित एवं संचालित एटीएम) लगाने वाले अदला-बदली (इस समय प्रत्येक अदला-बदली पर 15 रुपए लगते हैं) के जरिए अधिक कमाई करेंगे। 2,000 रुपए के नोट हटाए जाने से ग्राहकों को बार-बार रकम निकालनी पड़ सकती है। हालांकि बताया गया है कि ग्राहक औसतन एक बार में 3,600 रुपए की निकासी करते हैं और एक बार में 10,000 रुपए तक की निकासी अपवाद होता था। सूत्रों के अनुसार इन एटीएम में नकदी डालने में आने वाला खर्च जरूर बढ़ जाएगा क्योंकि नोट ले जाने वाली गाडिय़ों को अधिक चक्कर लगाने होंगे।

spot_img
spot_img

Related articles

विस्फोट के बाद अंतरिक्ष में हलचल, धरती की ओर बढ़ा विशाल धूमकेतु

न्यूज़ लंदन। स्पेस की हलचल पर अंतरिक्ष एजेंसियों की नजर रहती है। इसमें भी कोई बड़ी घटना हो...

क्या विश्वयुद्ध की ओर जा रही दुनिया !, जारी हैं तीन जंग, मारे गए 9 हजार लोग

जीएनएस न्यूज़ लंदन। यूक्रेन और रूस में जंग के बाद अब इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध...

दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती, दो हफ्ते में तीसरी बार आया भूकंप, फरीदाबाद में था सेंटर

जीएनएस न्यूज़ नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।...

अपने-अपने नेता को टिकट दिलाने की होड़… पहली लिस्ट से पहले ही कांग्रेस में बवाल

Jaipur, Rajansthan news । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली सूची आने से पहले ही पार्टी...