10.5 C
Munich
Friday, May 3, 2024

ओडिशा: कोरोना वायरस के मिले 141 नए पॉजिटिव केस, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2,245

Must read

भुवनेश्वर समाचार : ओडिशा में आज (मंगलवार) कोरोना संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,245 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 110 लोग वैसे हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों से राज्य में लौटे हैं और कई जिलों के पृथक केंद्रों में रह रहे हैं। वहीं 31 लोगों की पहचान संक्रमितों के संपर्क का पता लगाने के बाद हुई है। ये मामले 18 जिलों से सामने आए हैं। गंजाम जिले में संक्रमण के 27 मामले, खुर्दा में 26, नुआपाड़ा में 19, केंद्रपाड़ा में 13, जाजपुर में 10, सुंदरगढ़ में आठ, बोलांगीर में सात, कटक में छह और पुरी में पांच मामले सामने आए। जगतसिंहपुर, गजपति और क्योंझर में चार-चार, ढेंकनाल और बालासोर में दो-दो तथा मयूरभंज, नयागढ़, अंगुल और संबलपुर जिले में एक-एक मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमण के 991 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,245 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया, ‘‘ सात मरीजों की मौत हो चुकी है और दो मरीजों की मौत गैर-कोविड कारणों की वजह से हुई।”ओडिशा में सोमवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा 156 मामले सामने आए थे। राज्य में अब तक 1,59,567 नमूनों की जांच हुई है। ओडिशा के गंजाम जिले में अब तक संक्रमण के 458, जाजपुर में 290, खुर्दा में 167, बालासोर में 154, केंद्रपाड़ा में 152, कटक में 126 और भद्रक में 120 मामले हैं। ओडिशा में सिर्फ रायगढ़ जिला ही संक्रमण मुक्त है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article