1.7 C
Munich
Friday, January 10, 2025

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऐसी हार….युवराज ने किया सावधान, अब ऑस्ट्रेलिया…

Must read


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली गई टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद हर तरफ भारतीय टीम की बात हो रही है. इससे पहले ऐसी शर्मनाक हार भारतीय टीम को घर पर दशक पहले मिली थी. 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. टी20 विश्व कप जीतने के बाद ऐसी हार से उनको काफी दुख पहुंचा है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भारतीय टीम को मिली हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने कहा है कि क्रिकेट एक विनम्र खेल है, लेकिन भारतीय टीम को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए और आगे देखना चाहिए. इस दिग्गज ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सावधान करते हुए कहा कि एक बड़ा टेस्ट उनका इंतजार कर रहा है.

युवराज ने लिखा, “क्रिकेट वास्तव में एक विनम्र खेल है, है ना? टी20 वर्ल्ड कप जीतने के कुछ ही महीनों बाद, हमें ऐसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. यही इस खेल की खूबसूरती है, ऑस्ट्रेलिया हर मौके का फायदा उठाना चाहेगा जब वो एक हारी हुई भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगा खासकर उसे जिसे न्यूजीलैंड ने चौंका दिया था. यह पहली बार है जब दोनों टीमें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी और जबकि भारत को बहुत आत्मविश्वास के साथ उड़ान भरने की उम्मीद थी, चीजें काफी बदल गई हैं.”

भारतीय टीम के इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) में दोनों टीमों की टक्कर होगी. न्यूजीलैंड से मिली लगातार तीन हार के बाद भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को झटका लगा है. बचे हुए 5 मुकाबले में से टीम इंडिया को हर हाल में 4 मुकाबले जीतने होंगे वर्ना उसके तीसरे बार फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है.

Tags: India vs new zealand, Yuvraj singh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article