मुंबई. अक्षय कुमार, निम्रत कौर और सारा अली खान और वीर पहाड़िया स्टारर ‘स्काई फोर्स’ का एक दिन पहले लॉन्च हुआ. ट्रेलर लॉन्च के लिए एक बड़ा इवेंट ऑर्गेनाइज हुआ था. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार के साथ इसके प्रोड्यसूर दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर प्रोड्यूसर नागा वामसी की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर किए कमेंट्स पर जवाब दिया. नागा ने हाल में कहा था बॉलीवुड केवल बांद्रा और जुहू के लिए फिल्में बनाता है.
नागा वामसी ने कहा था कि ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘एनिमल’ और ‘जवान’ जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों ने बॉलीवुड के सिनेमा को देखने के तरीके को बदल दिया है. इन फिल्मों को भारत और विदेशों में खूब सफलता मिली थी. नागा की इस आलोचना पर पहले दिनेश विजान ने बॉलीवुड के अचीवमेंट्स गिनाए.
हॉरर कॉमेडी के ‘थानोस’, स्त्री 2 में कैमियो से मचाया था धमाल, ‘स्त्री 3’ के बने खूंखार विलेन, जानें कब होगी रिलीज
दिनेश विजान ने दिया ये जवाब
दिनेश विजान ने कहा, “शायद हम अपने बारे में बहुत कुछ नहीं बोलते हैं, लेकिन फैक्ट यह है कि हमने 5 बड़ी फिल्में दी हैं. सिर्फ मैडॉक फिल्म्स, सिर्फ जियो फिल्म्स ही इंडस्ट्री को चलाने के लिए काफी नहीं हैं. बीते कुछ सालों में कई हिंदी फिल्मों ने 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है.” उन्होंने भारत की सभी इंडस्ट्री को एक रूप में देखने की अपील की.
अक्षय कुमार ने एक रहने की अपील की
दिनेश विजान ने कहा कि 500 प्लस 800 इक्वल टू 1300 होता है. बॉलीवुड और दक्षिण फिल्मों को भारतीय फिल्मों के तौर पर देखने की जरूरत है. अक्षय कुमार ने भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड और साउथ में नहीं बंटना है. भारतीय फिल्मों को कलेक्टिव तरीके से सेलिब्रेट करना चाहिए. उन्होंने साउथ फिल्मों को कहानी कहने के लिए बॉलीवुड के नजरिया बदलने का क्रेडिट दिया.
Tags: Akshay kumar, South Film Industry
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 08:50 IST