8.4 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

WPL Final: मुंबई इंडियंस के सिर सजा ताज, दूसरी बार बनी चैंपियन, लगातार तीसरा फाइनल हारी दिल्ली

Must read


Last Updated:

WPL Final: मुंबई इंडियंस ने वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. मुंबई ने इस तरह दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पहले उन्होंने साल 2023 में खिताब अपने नाम किया था.

मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार जीता खिताब.

हाइलाइट्स

  • मुंबई इंडियंस ने WPL 2025 का खिताब जीता.
  • हरमनप्रीत कौर ने 66 रन की शानदार पारी खेली.
  • दिल्ली कैपिटल्स 150 रन का लक्ष्य चेज नहीं कर पाई.

नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League Final) का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Mumbai Indians vs Delhi Capitals) के बीच मुंबई में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 8 रन से शानदार जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस का यह दूसरा खिताब है इससे पहले उन्होंने साल 2023 में खिताब जीता था. लगातार तीसरा फाइनल खेल रही दिल्ली की टीम 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 140 रन ही बना सकी.

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मुंबई की टीम जब पहले बैटिंग करने उतरी तो उन्होंने 20 ओवर में 149 रन बनाए. हरमनप्रीत कौर ने शानदार 66 रन की पारी खेली थी. हरमनप्रीत ने 44 गेंद में नौ चौके और दो छक्के जड़े. उन्हें दूसरे छोर पर उन्हें कोई अच्छा जोड़ीदार नहीं मिला जिससे टीम धीमी शुरूआत के बाद इस स्कोर तक ही पहुंच सकी. उनके अलावा नैट साइवर ब्रंट ने 30 रन का योगदान दिया.

लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रही है तभी बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरानी ने साइवर ब्रंट को स्क्वायर लेग पर कैच करा दिया जो स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में पवेलियन पहुंची. इस तरह 16वें ओवर में जोनासेन के दोहरे झटके से स्कोर तीन विकेट पर 103 रन से छह विकेट पर 118 रन हो गया जिससे हरमनप्रीत पर दबाव बढ़ गया.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजाने काप ने चार ओवर में 11 रन देकर मुंबई इंडियंस की दोनों सलामी बल्लेबाजों हेली मैथ्यूज (03) और यास्तिका भाटिया (08) के विकेट झटके. बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरानी ने 43 रन देकर और जोस जोनासेन ने 26 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए. एनाबेल सदरलैंड ने हरमनप्रीत के रूप में 1 विकेट लिया. पावरप्ले में मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 20 रन ही था.

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत फाइनल मैच में खराब रही. दिल्ली ने कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया. लैनिंग 13 रन बनाकर आउट हो गई तो वहीं, शेफाली 4 रन बनाकर पवेलियन लौटी. जेस जोनासेन और एनाबेला सदरलैंड ने भी अपना विकेट जल्दी गंवा दिया. दिल्ली के लिए मैरिजेन कैप और जेमिमाह रोड्रिग्स ने उम्मीदें जगाई थी. लेकिन वह ज्यादा समय तक बैटिंग नहीं कर सकी.

मैरिजेन कैप ने 40 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं, जेमिमाह ने 30 रन बनाए. मुंबई के लिए मेट स्केवियर ब्रंट ने बेहतरीन 3 विकेट झटके. उन्होंने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. निकी प्रसाद ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिलाई पाई. इस तरह तीसरी बार दिल्ली को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

homecricket

WPL Final: मुंबई इंडियंस के सिर सजा ताज, दूसरी बार बनी चैंपियन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article