10 C
Munich
Tuesday, April 29, 2025

युवराज सिंह का माथा हुआ इतना गरम, मार ही देते, फाइनल में गेंदबाज से उलझे

Must read


Last Updated:

भारत ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया. युवराज सिंह और टिनो बेस्ट के बीच गरमागरमी हुई, लेकिन मैच के बाद हंसी-मजाक भी हुआ. रायडू ने 74 रन बनाए.

युवराज सिंह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के फाइनल में टिनो बेस्ट से उलझे

हाइलाइट्स

  • भारत ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल जीता.
  • युवराज सिंह और टिनो बेस्ट के बीच गरमागरमी हुई.
  • रायडू ने 50 गेंदों में 74 रन बनाए.

नई दिल्ली. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के मैचों में अक्सर देखा जाता है कि अनुभवी खिलाड़ी मैदान पर एक-दूसरे की सराहना करते हुए हल्के-फुल्के पल साझा करते हैं. 16 मार्च को भारतीय मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल में माहौल बिल्कुल अलग था. युवराज सिंह और टिनो बेस्ट के बीच गरमागरमी हो गई. भारत ने वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.

युवराज सिंह और टिनो बेस्ट के बीच यह घटना पारी के 13वें ओवर के बाद हुई. फाइनल मैच के दौरान जब युवराज और बेस्ट बहस कर रहे थे, तब वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा और अंबाती रायडू ने मामले को बढ़ने से रोकने की कोशिश की. बल्लेबाजी के दौरान विंडीज के पूर्व गेंदबाज ने कुछ कहा और युवराज सिंह का माथा गरम हो गया. दोनों आमने सामने हुए और एक दूसरे से बुरी तरह से बहस करने लगे. इस झगड़े ने सभी को 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज और इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच हुई बहस की याद दिला दी, लेकिन इस बार युवराज ने छक्कों की बारिश नहीं की क्योंकि भारत लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article