5.4 C
Munich
Monday, March 10, 2025

T20 WC: लगातार 10 मैच हारने वाली टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन, यकीन करना मुश्किल

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप को नया चैंपियन मिल गया है. न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. भारत को हराकर टूर्नामेंट का आगाज करने वाली टीम ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया. टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले लगातार 10 मैच हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया.

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वो कर दिखाया जो इससे पहले पुरुष टीम भी नहीं कर पाई थी. पहली बार कीवी टीम ने किसी विश्व कप का खिताब जीता है. टीम की इस जीत पर हैरानी इसलिए भी है क्योंकि टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले टीम को लगातार 10 हार मिली थी. सोफी डिवाइन की इस टीम ने इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया. अमेलिया केर किसी एक टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं तो वहीं सूजी बेट्स ने मिताली राज के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article