Last Updated:
UP Gehu Khareed News: यूपी में 17 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होगी. गोरखपुर में 133 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार बिना लक्ष्य के खरीद होगी, जिससे किसानों को राहत मिलेगी. MSP 2475 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया ह…और पढ़ें
लेकिन इस बार सभी पंजीकृत किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा.
हाइलाइट्स
- यूपी में 17 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होगी.
- गोरखपुर में 133 केंद्र बनाए गए हैं.
- MSP 2475 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.
रजत भट्ट/गोरखपुर : यूपी में इस बार 17 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होगी. गोरखपुर में गेहूं की खरीद के लिए 133केंद्र बनाए गए हैं. इस बार किसानों से बिना किसी लक्ष्य के गेहूं खरीदा जाएगा, जिससे वे बिना किसी दबाव के अपनी फसल बेच सकेंगे. इस साल कुल सात एजेंसियों के माध्यम से गेहूं खरीद की जाएगी और एजेंसियों को लक्ष्य पूरा होने का बहाना बनाकर खरीद बंद करने की अनुमति नहीं होगी.
पिछले वर्ष भी मार्च में गेहूं खरीद की तैयारी हो गई थी, लेकिन अंतिम समय में सरकार ने इसे स्थगित कर दिया था. इस बार गेहूं की अच्छी फसल को देखते हुए खरीद की प्रक्रिया को समय पर शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. खास बात यह है कि इस बार सरकार ने गेहूं खरीद के लिए कोई पूर्व निर्धारित लक्ष्य तय नहीं किया है, यानी किसानों की पूरी फसल खरीदी जाएगी.
खरीद प्रक्रिया और एजेंसियां
इस वर्ष गेहूं की खरीद के लिए विभिन्न एजेंसियों को जिम्मेदारी दी गई है.
खाद्य विभाग – 16 केंद्र
पीसीएफ (पीसीएफ) – 48 केंद्र
पीसीयू – 27 केंद्र
यूपीएसएस – 15 केंद्र
एनसीसीएफ – 5 केंद्र
नेफेड – 11 केंद्र
भारतीय खाद्य निगम (FCI) – 8 केंद्र
मंडी समिति – 3 केंद्र
अब तक 5000 से अधिक किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं.
पिछले साल की तुलना में केंद्रों की संख्या घटी
पिछले साल जिले में 155 केंद्रों पर गेहूं की खरीद की गई थी, लेकिन इस बार केंद्रों की संख्या घटकर 133 रह गई है. पिछले साल प्रशासन ने 1.57 लाख मीट्रिक टन, गेहूं खरीदने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन इस बार कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है.
MSP तय, किसानों को राहत
सरकार ने गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2475 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. इससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा और उन्हें बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाव होगा.
किसानों को फायदा
इस बार बिना लक्ष्य के खरीद होने से किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. पिछली बार खरीद प्रक्रिया के अंत में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. लेकिन इस बार सभी पंजीकृत किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा.
Gorakhpur,Gorakhpur,Uttar Pradesh
March 14, 2025, 09:34 IST
यूपी में इस दिन से शुरू होगी गेहूं की खरीद, बनाए गए इतने केंद्र