20.5 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

यूट्यूबर अरमान मलिक को तनाज ईरानी ने बताया जानवर, पायल-कृतिका के लिए बोलीं- 'उनमें जरा भी सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं'

Must read


नई दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी 3 में आए अगर किसी कंटेस्टेंट की बातें बाहर सबसे ज्यादा हो रही हैं तो वो हैं 2 पत्नियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक. यूट्यूबर अरमान अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ इस शो में पहुंचे थे. इन लोगों को नेशनल टीवी पर दो शादी प्रमोट करने के लिए लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं. टीवी की ‘गोपी बहू’ देवोलीना ने पहले उनके रिश्ते को बेशर्मी वाला बताया. वहीं, अब टीवी और फिल्मों में नजर आ चुकीं तनाज ईरानी ने उनके इस रिश्ते पर भड़ास मिकाली है. उन्होंने अरमान मलिक की तुलना जानवर से कर डाली. वहीं, पायल-कृतिका के लिए कह दिया कि उन्होंने जरा भी आत्मसम्मान नहीं है.

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार कई यूट्यूबर्स पहुंचे हैं. जिसमें अरमान मिलक, लव कटारिया और गांव की ‘छोरी’ शिवानी कुमारी हैं. तनाज ईरानी हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट्स के बारे में बात की. इस दौरान वह अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल-कृतिका पर जमकर भड़ास निकाली.

तनाज ईरानी ने जानवर से की अरमान की तुलना
दरअसल, तनाज ईरानी हाल ही में दीपशिखा नागपाल ने टैली चक्कर से ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट्स के बारे में बात की. उनसे अरमान मलिक और उनकी दो शादियों को लेकर सवाल किया गया, जिस पर दीपशिखा ने कहा, ‘ये उनकी लाइफ है वो एक रखे चार रखे, हमको क्या लेना देना.’ वहीं, तनाज ने अरमान के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला.

जानवरों से की अरमान की तुलना
तनाज ईरानी ने कहा कि मुझे तो लगता है कि वो भूल गए हैं कि हम इंसान हैं. सोसायटी में एक ही बार शादी की जाती है. मुझे लगता है कि वो सोचते हैं कि वो जानवर हैं, वो एक बीवी ला सकते हैं फिर और भी फीलिंग्स उत्पन्न हुई तो ये दूसरी पत्नी आ घर ले आए . पहली पत्नी के होते हुए वह दूसरी लड़की से शादी कर लेते हैं.

अरमान ने जो किया है वो सरासर गलत
एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप में वो दम है तो आकर अपनी बीवी को बोलो ‘मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं.’ एक मर्द बनो, आप दो पत्नियां रखकर ये नहीं कह सकते कि मैं मर्द हूं. ऐसा नहीं होता है. अरमान ने जो किया है वो गलत है. 2 पत्नी रखना गलत है.

पायल और कृतिका को भी घेरा
तनाज ने पायल और कृतिका पर भी निशाना साधा और कहा, मुझे तो बस यह समझ नहीं आता कि दोनों पत्नी साथ कैसे रह लेती हैं. तनाज ने दीपशिखा से कहती है, ‘पहले मुझे ये बताओ कि इन पत्नियों ने कैसे इसे स्वीकार कर रही हैं. ये बहुत अजीब है. इन औरतों में बहुत ही कम आत्म सम्मान है, मुझे लगता है…’

ये सितारे भी निकाल चुके हैं भड़ास
आपको बता दें कि ना सिर्फ तनाज, इससे पहले देवोलीना भट्टाचार्जी, लॉकअप कंटेस्टेंट रहीं आजमा फल्लाह और राखी सावंत ने भी अरमान के खिलाफ बोल चुकी हैं. वहीं, सिर्फ उर्फी जावेद ने मलिक परिवार का सपोर्ट किया था. हालांकि उन्होंने क्लीयर किया था कि वह 2 शादी को प्रमोट नहीं करती हैं.

Tags: Bigg Boss OTT



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article