2.7 C
Munich
Tuesday, March 11, 2025

वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे, रोहित-धवन ने जताई खुशी, गब्बर बोले- हवा में आज भी…

Must read


Last Updated:

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ने अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाई. इस अवसर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई. धवन ने कहा कि यहां की हवा में आज भी जोश है.

रोहित-धवन ने जताई खुशी.

नई दिल्ली. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में कई दिग्गज खिलाड़ी स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी के लिए सोशल मीडिया पर कुछ खास लिख रहे हैं. इसमें रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे खिलाड़ी शामिल थे. धवन ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर खुशी जताई. रोहित शर्मा ने भी अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो डाला.

धवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने स्टेडियम का हवाई दृश्य और भीड़ के ‘गब्बर, गब्बर’ के नारों के जवाब में अपनी थाई-फाइव करते हुए एक वीडियो साझा किया. धवन ने लिखा, “आधी सदी का सफर, वानखेड़े स्टेडियम के साथ, इतने सारे अविस्मरणीय पलों के साथ. ‘इंडिया! इंडिया!’ की आवाज़… वानखेड़े की हवा में आज भी वही जोश है.”

वानखेड़े स्टेडियम का निर्माण 1974 में एस. के. वानखेड़े, जो एक राजनेता और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव थे. उन्हीं के कहने पर शुरू हुआ था. इसे बनने में सिर्फ 13 महीने लगे और 1975 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1974-75 सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए समय पर खुल गया. धवन ने वानखेड़े स्टेडियम में तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अर्धशतक बनाए हैं.

रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “नमस्कार सभी को. इस महीने की 19 जनवरी को वानखेड़े अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रहा है. यह सभी मुंबईकरों के लिए, खासकर जो इतने सालों से मुंबई क्रिकेट से जुड़े हैं, के लिए बहुत गर्व का क्षण है. व्यक्तिगत रूप से, मेरे लिए इस मैदान के साथ बहुत खास संबंध हैं. इतनी सारी यादें. मैंने अपनी आयु वर्ग की क्रिकेट यहीं से शुरू की थी. और तब से लेकर अब तक, यह एक अद्भुत यात्रा रही है.”

homecricket

वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे, रोहित-धवन ने जताई खुशी, गब्बर बोले- हवा…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article