Last Updated:
IND vs NZ Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड रविवार को जब चैंपियंस ट्रॅाफी के फाइनल में दो-दो हाथ कर रहे होंगे तब विराट कोहली ‘क्रिकेट के भगवान’ से अपनी दूरी कम कर रहे होंगे.
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच अब सिर्फ एक खिलाड़ी है.
हाइलाइट्स
- कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बैटर हैं.
- सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है.
- विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच अब सिर्फ एक खिलाड़ी है.
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड रविवार को जब चैंपियंस ट्रॅाफी के फाइनल में दो-दो हाथ कर रहे होंगे तब विराट कोहली के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. यकीनन हर खिलाड़ी उस दिन खिताब जीतने के लिए खेल रहा होगा लेकिन कोहली अगर 55 रन बनाते हैं तो उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ेगा जो हर भारतीय का सीना चौड़ा कर देगा. विराट कोहली को ये 55 रन ‘क्रिकेट के भगवान’ और उनके बीच की दीवार तोड़ने के लिए चाहिए.
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 14,180 रन बना लिए हैं. किंग कोहली इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने बनाए हैं. सचिन के नाम 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 18,426 रन दर्ज हैं. इस धरती पर उनसे ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं. कुमार संगकारा 404 मैचों की 380 पारियों में 14,234 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं.
औसत बरकरार रखने पर टूटेगा रिकॉर्ड
स्पष्ट है कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच अब सिर्फ कुमार संगकारा हैं. कोहली को इस श्रीलंकाई दिग्गज को पीछे छोड़ने के लिए 55 रन चाहिए. कोहली मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म में हैं. वे टूर्नामेंट में 4 मैचों में 72.33 की औसत से 217 रन बना चुके हैं. अगर वे अपनी इस औसत को बरकरार रखते हैं तो कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.
अगर 55 रन नहीं बने तो करना पड़ेगा लंबा इंतजार
विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 रन नहीं बना पाते तब उन्हें कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. सब जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दुनिया के ज्यादातर क्रिकेटर आईपीएल में खेलेंगे. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद ही विराट कोहली को वनडे मैच खेलने का मौका मिलेगा.
Delhi,Delhi,Delhi
March 07, 2025, 19:43 IST
विराट तोड़ने जा रहे सबसे बड़ी दीवार, सचिन और किंग के बीच अब नहीं होगा कोई बैटर