2 C
Munich
Sunday, March 16, 2025

‘किल’ का दूसरा सॉन्ग ‘निकट’ हुआ रिलीज, रेखा भारद्वाज ने बांधे तारीफों के पुल, गाने को बताया बेहद खास

Must read


नई दिल्ली. तान्या मानिकतला और राघव जुयाल की अपकमिंग फिल्म ‘किल’ का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. ‘कावा कावा’ के बाद ‘निकट’ फिल्म का दूसरा सॉन्ग है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.  इस गाने को हारून गेविन ने कंपोज किया है और सिद्धांत कौशल ने इसके बोल लिखे हैं. गाने में किसी खास के करीब होने की लालसा को सुरों से पिरोया गया है. इसमें दिखाया गया है कि प्‍यार कैसे गह‍राई से अपना प्रभाव छोड़ता है. व्यक्ति अपने प्‍यार के पास होने के अलावा कुछ और नहीं चाहता. यह गाना दिखाता है कि एक बार प्यार हो जाने पर इससे बचना आसान नहीं है.

रेखा ने कहा, ‘फिल्‍म ‘किल’ को अपनी रिलीज के पहले ही काफी प्रशंसा मिल रही है. यह अपनी कहानी के हिसाब से भी एक खास फिल्‍म है. ‘निकट’ सिर्फ एक गाना नहीं, वह एक भावना है. जो इस गाने को एनर्जी से भर देती है. यह गाना अपनी गहरी भावनात्मकता के चलते लोगों के दिलों को छू जाएगा.’

गीतकार सिद्धांत कौशल ने बताया कि यह गाना उस गहरी भावना के बारे में है, जिसमें आप किसी ऐसे व्यक्ति के करीब होना चाहते हैं, जिसे आप प्यार करते हैं. उन्‍होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य एक ऐसा गीत बनाना था, जो हर उस दिल को छू जाए जिसने कभी प्‍यार किया है. हमें उम्मीद है कि दर्शक भी उसी भावना से इससे जुड़ पाएंगे.’

म्यूजिशियन हारून गेविन ने कहा, ‘रेखा जी के साथ ‘निकट’ पर काम करना एक बहुत ही खास अनुभव रहा. हमारा उद्देश्य ऐसा संगीत तैयार करना था, जो ऑडियंस के दिलों को गहराई से छू सके. रेखा जी की भावपूर्ण आवाज के साथ यह गाना फिल्‍म में खास बन गया. यह एक ऐसा सफर था, जहां पहेली का हर टुकड़ा सहजता से एक साथ आया. मैं इस संगीतमय कहानी को दुनिया सामने लाने के लिए उत्सुक हूं.’

‘किल’ में लक्ष्य, राघव जुयाल, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और तान्या मानिकतला मुख्य भूमिका में हैं. निखिल नागेश भट द्वारा लिखित, निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस, सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्‍म करण जौहर, गुनीत मोंगा कपूर, अपूर्व मेहता और अचिन जैन द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

Tags: Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article