3.7 C
Munich
Saturday, March 15, 2025

कुछ लोग भौंक रहे हैं…. औरंगजेब की कब्र पर उठे विवाद पर मनोज मुंतशिर की गरज, मुस्लिम समुदाय पर भी कह गए ये बात

Must read


Last Updated:

मनोज मुंतशिर अपनी वीडियो को लेकर लगातार चर्चा में बन हुए हैं. उनका एक्स पर शेयर किया वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने औरंगजेब की कब्र को ना हटाने की बात की थी. अब उनका बयान सामने आया है, जिसमें वह …और पढ़ें

वायरल हो रहा मनोज का बयान

हाइलाइट्स

  • मनोज मुंतशिर ने औरंगजेब की कब्र पर विवादित बयान दिया.
  • मुस्लिम धर्मगुरु ने मनोज मुंतशिर के बयान की आलोचना की.
  • मुंतशिर ने कहा, औरंगजेब का महिमा मंडन कोई नहीं करना चाहता.

नई दिल्ली. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ ने ताबड़तोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म की रिलीज के बाद से ही औरंगजेब की कब्र को लेकर मामला गर्माया हुआ है.

मुगस शासक औरंगजेब को लेकर देश में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. राजनेताओं के बाद यह लड़ाई अब लेखकों और मौलानाओं तक पहुंच गई है. इसी कड़ी में मशहूर लेखक मनोज मुंतशिर ने औरंगजेब को लेकर बड़ा बयान दिया तो मुस्लिम धर्मगुरु और सनातनी इस में कूद पड़े हैं. मनोज मुंतशिर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा, ‘मनोज मुंतशिर पूरी तरह से जहनी दिवालियापन के शिकार हैं.’

भाई की फिल्म ने तोड़ी धर्मेंद्र की इमेज, 1 गाने में डांस देख हेमा मालिनी भी हुई थीं लट्टू, 5 साल बाद रचाई थी शादी

औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवाए
News18 से खास बातचीत में मनोज ने से पूछा गया कि आप क्या चाहते हैं कि कब्र को तोड़कर शोचालय बनवा देने चाहिए. इस पर उन्होंने कहा देश का जो औरंगजेब के लिए आक्रोश है, कोई जरुरत नहीं है उनकी कब्र तोड़ने की और अगर तोड़नी है तो वहां शोचालय बनवा दीजिए. वो राष्ट्रीय शर्मिंदगी की धरोहर है. मैं समझ ही नहीं पा रहा हूं कि कौन कौन औरंगजेब का महिमा मंडन करना चाहता है’,

कुछ लोग भौंक रहे हैं…
ये वो लोग हैं जो औरंगजेब को पीर कहते हैं. मैंने लोगों की बातें सुनी हैं. इन लोगों को शर्म नहीं आती हैं. एक ऐसा देश जिसका इतिहास औरंगजेब ने खून से लिख दिया है. लाल पन्ने लिख दिए हैं. उसकी हिमायत में ये लोग खड़े होते हैं और दुख होता है इस बात का कि हमारे मुसलमान भाई भी इन लोगों की बातों में आ जाते हैं. एक बहुत बड़ा मुस्लिम समुदाय इसमें गुमराह होता है.

बता दें कि उन्होंने ये भी कहा कि हमारे भारतदेश में औरंगजेब के इस्लाम की कोई जगह नहीं है और ना हम वो जगह रहने दूंगा.

homeentertainment

कुछ लोग भौंक रहे हैं…. औरंगजेब की कब्र पर उठे विवाद पर मनोज मुंतशिर की गरज



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article