नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया. टीजर में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन ने महफिल लूट ली. अब दोनों सितारों ने ‘भूल भुलैया 3’ का प्रमोशन शुरू कर दिया है. इस बीच कार्तिक आर्यन ने विद्या बालन के साथ एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है.
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो की झलक दिखाई है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह विद्या बालन के तैयार होने का इंतजार कर रहे हैं. विद्या बालन सेट पर किसी से बात कर रही हैं और फिर वह अपना मेकअप कराने लगती हैं. वहीं, कार्तिक आर्यन उनके इंतजार में खड़े नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, ‘मंजुलिका का इंतजार करते-करते थक गया हूं.’