5.5 C
Munich
Friday, March 14, 2025

'मेरी मौत को तेरी मौत का इंतजार है', गावा फिरोजी ने मनाया 'फर्ज' का जश्न, फैंस को दिखाई अपनी खलनायकी की झलक

Must read


Last Updated:

Jackie Shroff Film Farz: सनी देओल की फिल्म ‘फर्ज’ साल 2001 में रिलीज हुई थी. इसमें प्रीति जिंटा भी नजर आई थीं. वहीं, खलनायक का किरदार जैकी श्रॉफ ने निभाया था. ‘फर्ज’ की रिलीज को 24 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके को…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • जैकी श्रॉफ ने ‘फर्ज’ के 24 साल पूरे होने पर मनाई खुशी.
  • सनी देओल और प्रीति जिंटा भी थे फिल्म का हिस्सा.
  • खलनायक के किरदार में छा गए थे जैकी श्रॉफ.

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘फर्ज’ साल 2001 में रिलीज हुई थी. इसमें सनी देओल हीरो थे और हीरोइन प्रीति जिंटा बनी थीं. इस फिल्म में जैकी शॉर्फ ने खलनायक का किरदार निभाकर महफिल लूट ली थी. अब सनी देओल की फिल्म ‘फर्ज’ की रिलीज को 24 साल हो चुके हैं. इस खास मौके पर जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.

साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल की फर्ज में जैकी श्रॉफ ने विलेन गावा फिरोजी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने रविवार को इंस्टा स्टोरी पर फिल्म से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फिल्म के कुछ सीन्स की झलक देखने को मिलती है. उसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा भी नजर आ रहे हैं.

(फोटो साभार: Instagram@apnabhidu)

जैकी श्रॉफ ने दिखाई खास वीडियो की झलक
वीडियो में जैकी के डायलॉग्स भी सुनाई देते हैं, ‘जिसमें ‘तेरे भी पासपोर्ट की तैयारी हो गई है’ और ‘मेरी मौत को तेरी मौत को देखने का इंतजार है’ शामिल हैं. वीडियो के आखिर में जैकी श्रॉफ डायलॉग बोलते हैं, ‘आज के बाद गावा फिरोजी मर गया, लेकिन सिकंदर का भाई अभी जिंदा है.’ कैप्शन में जैकी श्रॉफ ने लिखा, ’24 ईयर ऑफ फर्ज’ और पोस्ट में सनी देओल और प्रीति जिंटा को टैग किया. एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फर्ज’ का डायरेक्श राज कंवर ने किया था. इसमें दिवंगत स्टार ओम पुरी भी अहम किरदार में दिखे थे.

‘चिड़िया उड़’ सीरीज में दिखेंगे जैकी श्रॉफ
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकी क्राइम सीरीज ‘चिड़िया उड़’ में नजर आएंगे. 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाले सीरीज की कहानी आबिद सुरती के प्रसिद्ध उपन्यास ‘केज’ से प्रेरित है. ‘चिड़िया उड़’ एक युवा राजस्थानी महिला सहर के जीवन पर आधारित होगी, जो मुंबई के अपराध सिंडिकेट की खतरनाक दुनिया में फंस जाती है. जैसे-जैसे वह सत्ता और हिंसा से मुक्ति पाने की कोशिश करती है, वैसे-वैसे कहानी नया मोड़ लेती है.

जैकी श्रॉफ ने विलेन बनकर लूटी महफिल
कुछ दिनों पहले ही क्राइम सीरीज ‘चिड़िया उड़’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ था. ‘चिड़िया उड़’ में जैकी श्रॉफ के साथ-साथ सिकंदर खेर, मधुर मित्तल, मयूर मोरे और मीता वशिष्ठ भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इससे पहले जैकी श्रॉफ ‘बेबी जॉन’ फिल्म में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया था.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article