Last Updated:
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि वेंकटेश अय्यर आईपीएल ऑक्शन में 23.75 करोड़ के हकदार थे. रहाणे बार बार अय्यर की उंची कीमत पर हो रहे सवाल पर चिढ़ गए. आईपीएल के आगामी सीजन में रहाणे केकेआर की कप्तानी …और पढ़ें
वेंकटेश अय्यर के बचाव में उतरे कप्तान अजिंक्य रहाणे.
नई दिल्ली. वेंकटेश अय्यर को आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने 23.75 की बोली लगाकर खरीदा है. केकेआर ने अय्यर को उप कप्तान बनाया है. वेंकटेश की कीमत को लेकर बार बार लोग सवाल कर रहे हैं. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे से भी इस बारे में जब पूछा गया तो वह चिढ़ गए. रहाणे ने कहा कि वह ‘उस कीमत के हकदार है’. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए अपना अभ्यास कैंप कोलकाता में लगाया है.
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) उस कीमत के हकदार थे. लोग इन सभी चीजों के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कई मौकों पर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए मुझे लगता है कि वह उस कीमत के हकदार हैं.’ आईपीएल 2025 की नीलामी के शुरुआती दौर में रहाणे के नाम पर किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन इस अनुभवी भारतीय बल्लेबाज को आखिरकार आधार कीमत 1.5 करोड़ रुपये में चुना गया.
BCCI ने ‘धोखेबाज’ क्रिकेटर को सिखाया सबक… IPL से 2 साल के लिए किया बैन, नियमों की उड़ाई थी धज्जियां
रहाणे को 185 आईपीएल मैचों के अलावा भारत के लिए सभी प्रारूपों को मिलाकर 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. यह 36 साल का खिलाड़ी इस सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज था. उन्होंने 58.62 की शानदार औसत और 164 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे. उनके योगदान से मुंबई ने खिताब जीता.
अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहाणे वर्तमान पर ध्यान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य यथासंभव लंबे समय तक खेलना है. मैं इस समय केवल इस विशेष टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता. मैंने यह कई बार कहा है कि मेरा लक्ष्य वर्तमान में रहना है, हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना है. और 100 प्रतिशत से अधिक देना है। मैं कभी अपने अतीत या भविष्य के बारे में नहीं सोचता. मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.’
New Delhi,Delhi
March 13, 2025, 22:05 IST
23.75 करोड़ का हकदार है वो…केकेआर के कैप्टन का चढ़ गया पारा