18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

सूर्य के तेज से हांफ रहा ट्रांसफार्मर, कूलर हुआ फेल…. अब इस देसी जुगाड़ से आस

Must read


अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश तक गर्मी का सितम जारी है. सूर्य की तपिश धरती को तपा रही है. हाल ये है कि यूपी के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. जिसका सीधा असर अब हर किसी पर पड़ रहा है. लोगों को इस गर्मी में राहत प्रदान करने वाली बिजली की हालत खराब है. सूर्य की तपिस से पावर हाउस भी तपने लगे हैं. उपकेंद्रों में लगे ट्रांसफार्मर को ठंडा करने वाले कूलर भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. इस समस्या का हल करने के लिए अब देसी जुगाड़ बिजली विभाग ने खोज निकाला है.

वाराणसी के तमाम सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए न सिर्फ कूलर लगाए गए हैं बल्कि उसमे बर्फ भी डाला जा रहा है जिससे ठंडी हवा मिले और ट्रांसफार्मर के तापमान को मेंटेन किया जा सके. इतना ही नहीं इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इतना ही नहीं जेई और एसडीओ स्तर के अधिकारी सब स्टेशन पर डटे हुए हैं.

ट्रांसफार्मर जलने की संभावना कम
तस्वीरें वाराणसी के शंकुलधारा सब स्टेशन की है जहां कूलर में बर्फ का डाला जा रहा है. जिसकी ठंडी हवा से ट्रांसफार्मर का तापमान को मेंटेन किया जा सके. भेलूपुर एसडीओ नीरज बिंद ने बताया कि इस प्रयोग से बिजली कटौती की समस्या काफी कम हुई है और ट्रिपिंग भी नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं ट्रांसफार्मर जलने की आशंका भी इससे कम हुए है और बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हुआ है.

पानी का भी हो रहा छिड़काव
वाराणसी के शंकुलधारा सब स्टेशन के अलावा कबीरनगर, नरिया, चौक सहित सभी दूसरे पॉवर स्टेशन पर यह व्यवस्था की गई है. इसके अलावा समय-समय पर ट्रांसफार्मर पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. बताते चलें कि इस प्रयोग से पहले शहर में बिजली कटौती से हाहाकार मचा था.

FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 17:53 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article