22.1 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

BHU के साथ मिलकर ब्रिटेन करेगा AI तकनीक पर रिसर्च….इन क्षेत्रों में साथ काम करने की जताई इच्छा

Must read


अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: ब्रिटिश उच्चायोग का प्रतिनिधिमंडल सर्व शिक्षा की राजधानी के नाम से चर्चित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंची. विश्वविद्यालय में उच्चायोग की टीम ने कुलपति से मुलाकात की और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)सहित कई क्षेत्रों में मिलकर रिसर्च करने की इच्छा जताई. ब्रिटिश हाई कमीशन में राजनीतिक एवं द्विपक्षीय मामलों की प्रमुख नतालिया लीह ने इसपर पहल की.

ब्रिटिश हाई कमीशन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के अलावा पर्यावरण, हरित ऊर्जा, कला एवं संस्कृति समेत कई क्षेत्रों में मिलकर रिसर्च करने के संकेत दिए है. इनमें कई संभावनाएं ब्रिटिश हाई कमीशन को दिखाई दे रही हैं . इसके अलावा इस बैठक में शेवनिंग स्कॉलरशिप स्काउट जैसे अनेक कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी साझा की गई. बता दें कि ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को देश का सबसे प्रतिष्ठित एवं ख्याति प्राप्त संस्थान बताया है.

खुलेंगे रिसर्च के नए रास्ते
इस दौरान बीएचयू वीसी प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय वैश्विक संस्थानों के साथ मिलकर छात्रों और शिक्षकों के लिए शिक्षा और रिसर्च के लिए नए रास्ते खोलने जा रहा है. बता दें कि विश्वविद्यालय में विज्ञान, कृषि विज्ञान, चिकित्सा विज्ञान, पशु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, संगीत, कला, संस्कृति समेत अनेक विषयों में रिसर्च होता है, जिससे बीएचयू पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखता है.

बैठक में यह रहे शामिल
इस बैठक में उच्चायोग के ओबीई मिनिस्टर काउंसलर बेक बकिंघम, ब्रिटिश काउंसिल भारत में एजुकेशन प्रोग्राम एवं साझेदारी के प्रमुख राजेन्द्र त्रिपाठी के अलावा कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के समन्वयक प्रो. एस. वी. एस. राजू, अंतरराष्ट्रीय केन्द्र के सह समन्वयक प्रो. राजेश सिंह उपस्थित रहें.

Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article