18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

UP की 'केके पाठक'! टीचरों के लिए किया ऐलान, नहीं किया ये काम तो कट जाएगी सैलरी

Must read


निकिता दीक्षित/लखनऊः बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा लापरवाही बरतने के शिकायत आने के बाद विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की महानिदेशक कंचन वर्मा ने लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए ये आदेश जारी किया है. नए आदेश के मुताबिक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षकों को हर रोज दिन में तीन बार हाजिरी लगाना अनिवार्य होगा. हर दिन आनलाइन उपस्थिति का ब्योरा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना भी जरुरी होगा.

दरअसल, विद्यालयों में शिक्षिकाओं व स्टाफ के गायब रहने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. टैबलेट पर फेस रिकाग्निशन सिस्टम के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी. राज्य के सभी 742 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में उपस्थिति पर निगरानी रखी जाएगी. अनुपस्थित रहने पर शिक्षिकाओं व स्टाफ का वेतन काटा जाएगा. बता दें कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विषम परिस्थितियों में जीवन-यापन करने वाली अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय के माध्यम से गुणवत्तायुक्त प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना है. माता-पिता व अभिभावकों को उत्प्रेरिच करना, जिससे बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भेजा जा सके.

FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 14:31 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article