15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

बनारस स्टेशन के नाम बड़ी उपलब्धि, वर्कप्लेस मैनेजमेंट में हासिल किया टॉप स्थान

Must read


वाराणसी /अभिषेक जायसवाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित बनारस स्टेशन को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. कार्यस्थल प्रबंधन में पूर्वोत्तर रेलवे का बनारस स्टेशन देश में पहला स्थान हासिल किया है. यह तमगा अंतरराष्ट्रीय साइंटिस्ट एंड इंजीनियर्स (जुसे) ने दिया है. इसके लिए जुसे की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है. बता दें कि यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला देश का पहला स्टेशन बनारस बना है.

इसके लिए क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डी के श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले बनारस स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान प्रबंधन से जुड़े मानकों को अंतरराष्ट्रीय साइंटिस्ट ऐंड इंजीनियर्स के समकक्ष पाया गया.

बनारस स्टेशन में हैं वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं 
यूपी के वाराणसी में स्थित बनारस स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं है. अपने वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ साफ-सफाई, बेहतर प्रबंधन के साथ उच्च गुणवत्ता के लिए यह स्टेशन पूरे देश में जाना जाता है. आने वाले समय मे यह स्टेशन और भी हाईटेक होगा और यहां यात्रियों के लिए सुविधाएं और बेहतर होंगी.

इसके पहले भी मिल चुका है 5S सर्टिफिकेट
सोमवार को लहरतारा स्थित डीआरएम ऑफिस में क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डी के श्रीवास्तव ने पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव को इसके लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया है. इसके पहले भी बनारस स्टेशन को यूनियन ऑफ जैपनीज साइंटिस्ट ऐंड इंजीनियर्स जापान द्वारा 5 एस अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट मिल चुका है.

FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 15:12 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article