16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

Bihar Election Results 2024 live : कटिहार के रुझानों में अब दुलाल चंद्र गोस्वामी आगे

Must read




नई दिल्ली:

बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं. अभी तक के रुझान में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस के तारीक अनवर को अपना उम्मीवार बनाया है. जबकि एनडीए की तरफ से जेडीयू ने इस सीट से दुलाल चंद्र गोस्वामी को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि कटिहार लोकसभा क्षेत्र सीमांचल के सबसे चर्चित लोकसभा क्षेत्र के रूप में जाना जाता रहा है. कटिहार लोकसभा क्षेत्र के तहत कुल छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं. हम आपको बिहार की सीट को लेकर हर अपडेट देते रहेंगे. 

2019 में क्या रहा था जनादेश

अगर बात पिछले आम चुनाव की करें तो इस चुनाव में इस सीट से 9 प्रत्याशी मैदान में थे. 2019 में इस सीट से जेडीयू के नेता दुलार चंद गोस्वामी ने जीत हासिल की थी. 

दोपहर 2.56 बजे

कटिहार से जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी लगातार आगे चल रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस के तारीक अनवर दूसरे नंबर पर हैं. 

दोपहर 12.21 बजे

कटिहार में दुलाल चंद्र गोस्वामी लगातार आगे चल रहे हैं. हालांकि, पहले कुछ राउंट की गिणती में तारीक अनवर आगे चल रहे थे. 

सुबह 11.28 बजे

तारीक अनवर अब इस सीट से पीछे चल रहे हैं. सुबह से तारीक अनुवर आगे चल रहे थे. अब उनकी जगह जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी आगे चल रहे हैं. 

सुबह 10.02 बजे 

तारीक अनवर लगातार आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका सीधआ मुकाबला जेडीयू के उम्मीदवार से है.

सुबह 9.42 बजे 

कटिहार से तारीक अनवर लगातार आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका सीधआ मुकाबला जेडीयू के उम्मीदवार से है.

सुबह 9.03 बजे

कटिहार से कांग्रेस के तारीक अनवर लगातार आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका मुकाबला जेडीयू के प्रत्याशी से है. 

सुबह 8.19 मिनट पर तारीक अनवर आगे 

कटिहार से आ रहे शुरुआती रुझानों कांग्रेस के तारीक अनवर आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019

India Election Results 2024 | प्रमुख चेहरे 2024

चुनाव परिणाम 2024 LIVE




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article