नई दिल्ली (UP NEET UG Counselling 2024). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 01 जुलाई 2024 को नीट यूजी री एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिया था. नीट परीक्षार्थी exams.nta.ac.in/NEET पर नीट यूजी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मेडिकल कॉलेज में सीट के लिए नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना जरूरी है. ऑल इंडिया कोटा के लिए नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया 06 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है. फिर 25 जुलाई तक यूपी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 मेडिकल, डेंटल और आयुष स्नातक कोर्सेस (MBBS, BDS, BHMS, BAMS, BYMS, BUMS आदि) के लिए होगी. ऑल इंडिया रैंक (AIQ) के तहत होने वाली काउंसलिंग के जरिए मेडिकल कॉलेज की 15 फीसदी सीटों पर एडमिशन मिलेगा. अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं आ पाता है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप स्टेट काउंसलिंग प्रोसेस के जरिए भी एडमिशन हासिल कर सकते हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो जानिए कब और कैसे होगी काउंसलिंग.
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024
उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी नीट यूजी स्टेट कोटे की सीट से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया 25 जुलाई के आस-पास शुरू होने की उम्मीद है. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का आयोजन महानिदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश की तरफ से किया जाएगा. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास उत्तर प्रदेश का आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- क्या NEET के बिना MBBS कर सकते हैं? 12वीं पास के लिए मेडिकल में हैं खूब मौके
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 कैसे होगी?
उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के लिए यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में शामिल होना जरूरी है. जानिए इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते हैं-
- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल जारी होने के बाद upneet.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- दूसरे स्टेप में रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी.
- तीसरे स्टेप में सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा.
- चौथे स्टेप में चॉइस फिलिंग और लॉकिंग करना होगा.
- पांचवे स्टेप में सीट आवंटन रिजल्ट जारी किया जाएगा.
- इसके बाद अलॉटेड मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करके एडमिशन फॉर्मेलिटी पूरी करनी होगी.
यह भी पढ़ें- सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी, सिर्फ इस लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों को निम्न डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. इनके बिना काउंसलिंग पूरी नहीं हो पाएगी.
- कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- वैध पहचान प्रमाण
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- स्कैन किए हुए सिग्नेचर
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (अगर लागू हो).
यह भी पढे़ं- CUET यूजी आंसर की कब आएगी? चेक करें लेटेस्ट अपडेट, जल्द जारी होगा रिजल्ट
Tags: NEET, Neet exam, State Medical College
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 12:50 IST