0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

दोबारा शादी के बंधन में बंधी उतरन एक्ट्रेस श्रीजिता डे, पति संग शेयर की बंगाली वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें

Must read


श्रीजिता डे ने बंगाली वेडिंग की शेयर की तस्वीरें


नई दिल्ली:

उतरन सीरियल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें के जरिए फैंस को खूबसूरत वेडिंग की झलक दिखाई है. उन्होंने गोवा में एक पारंपरिक बंगाली समारोह में अपने साथी माइकल ब्लोहम-पेप का हाथ थामा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर ‘उतरन’ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा “जीवन भर के लिए संजोया, हमेशा के लिए ले लिया.” श्रीजिता और ब्लोहम-पेप पिछले साल जर्मनी में एक कैथोलिक फंक्शन में एक-दूजे के साथ नजर आए थे. शादी से पहले एक्ट्रेस ने मेहंदी, हल्दी और संगीत समेत अन्य फंक्शन और प्री-वेडिंग समारोह की तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को उसकी भी झलक दिखाई.

शादी की तस्वीरों में कपल बेहद प्यारा और रोमांटिक पोज देता नजर आ रहा है. अपने खास दिन पर श्रीजिता मैरून और गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आईं. वहीं, उन्होंने बालों को ताजे फूलों को लगाकर बन स्टाइल बनाया. माइकल सफेद और सुनहरे रंग की शेरवानी पहने नजर आए.

एक्ट्रेस ने फूलों के चादर के साथ मंडप में एंट्री की. उनके पति फिल्मी अंदाज में बाइक पर एंट्री करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले अभिनेत्री ने अपनी मेहंदी समारोह की तस्वीरें भी शेयर की थीं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एक कहानी जो हमारे बच्चे अपने बच्चों को बताएंगे. प्यार, साथ और इस दुनिया से परे! हमेशा हमेशा के लिए. हमारी मेहंदी समारोह की कुछ झलकियां.” श्रीजिता डे और माइकल लगभग पांच साल तक डेटिंग करने के बाद शादी के बंधन में बंधे. माइकल ने 2021 में पेरिस में एक जगह पर रोमांटिक अंदाज में अभिनेत्री को प्रपोज किया था.

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रीजिता ने कलर्स टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले लोकप्रिय शो ‘उतरन’ में काम किया था. शो में उन्होंने मुक्ता राठौड़ की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के थ्रिलर ‘नजर’ में काम किया था. इस शो में उनके किरदार का नाम ‘दिलरुबा’ था. इसके साथ ही श्रीजिता ‘ये जादू है जिन्न का’, ‘तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही’, ‘पिया रंगरेज’ और ‘बिग बॉस 16′ में भी नजर आ चुकी हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article