12 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

'पुष्पा 2' भगदड़ मामला: जमानत मिलने के 2 दिन बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे अल्लू अर्जुन, कोर्ट ने दिए थे ये 3 बड़े ऑर्डर

Must read



नई दिल्ली: एक्टर अल्लू अर्जुन रविवार 5 जनवरी को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे. नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट ने दो दिन पहले संध्या थिएटर भगदड़ मामले में उन्हें सशर्त नियमित जमानत दी थी. एक्टर ने पुलिस स्टेशन में करीब 10 मिनट बिताए और औपचारिकताएं पूरी कीं.

नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट ने शुक्रवार 3 जनवरी को एक्टर को नियमित जमानत दे दी थी. नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 50-50 हजार रुपए की दो जमानत राशि जमा कराने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने उन्हें जांच में सहयोग करने, गवाह को प्रभावित न करने और हर रविवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होने का भी निर्देश दिया था. इससे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी.

अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में मिली थोड़ी राहत
अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर नामपल्ली कोर्ट ने 27 दिसंबर को सुनवाई की थी. लेकिन, पुलिस ने जमानत याचिका पर जवाबी दलील दाखिल करने के लिए समय मांगा था, जिसके बाद कोर्ट ने 30 दिसंबर तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी थी. 30 दिसंबर को कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील और पुलिस द्वारा दायर जवाबी दलीलें सुनी और फिर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसे शुक्रवार 3 जनवरी को सुनाया गया.

गिरफ्तारी के दिन ही मिल गई थी अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत
अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में दर्ज मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. एक्टर को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इसके बाद, सुपरस्टार के वकीलों ने हाईकोर्ट में अपील की, जहां से उन्हें उसी दिन अंतरिम जमानत मिल गई थी.

Tags: Allu Arjun



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article