7.1 C
Munich
Monday, March 10, 2025

युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच 'कठिन समय' का इस एक्ट्रेस से किया था धनश्री ने जिक्र! जानें क्या था कहा

Must read


उर्फी जावेद ने बताया धनश्री वर्मा मुश्किल समय से गुजर रही हैं


नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों ट्रोलिंग का सामना करती हुई नजर आ रही हैं. जबसे खबरें सामने आई हैं कि उन्होंने क्रिकेटर पति यजुवेंद्र चहल से तलाक ले लिया है. इस पर कपल के वकीलों ने मोहर लगाई है और कहा है कि मामला अभी कोर्ट में है. इसी बीच एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने खुलासा किया है कि धनश्री ने उनसे बात की थी और उन्हें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया था. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि युजवेंद्र चहल से तलाक की खबर आने के बाद से धनश्री वर्मा को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उर्फी जावेद ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे नाम के पॉडकास्ट में बताया कि एथलीट के साथ रिश्ते में होने से महिलाओं को विलेन बना दिया जाता है. होस्ट करिश्मा मेहता से बात करते हुए उर्फी कहती हैं, मैंने एक उन्हें सपोर्ट करते हुए एक स्टोरी पोस्ट की थी क्योंकि मुझे लगा कि उन्हें अफेयर तरीके से ट्रीट किया जा रहा है. इसके चलते उन्होंने (धनश्री) मुझ से बात की और शुक्रिया अदा किया सपोर्ट करने के लिए क्योंकि वह बहुत मुश्किल समय से गुजर रही थीं. 

आगे उर्फी कहती हैं, “हम में से किसी को भी नहीं पता कि दोनों के बीच या नताशा और हार्दिक के मामले में क्या हुआ, लेकिन निश्चित रूप से महिला ही दोषी है. ओह और वह समय मत भूलना जब अनुष्का को विराट के खराब परफॉर्मेंस के लिए दोषी ठहराया गया था. याद है? तो हमेशा महिला ही होती है, जिसे पुरुष के काम के लिए दोषी ठहराया जाता है? ये पूरी तरह से काम करने वाले दिमाग वाले वयस्क पुरुष हैं, जो जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं.” 

गौरतलब है कि धनश्री और चहल के अलग होने की खबरें 2022 में आई थीं क्योंकि एक्ट्रेस धनश्री ने एक स्नैप शेयर करते हुए लिखा था, एक राजकुमारी हमेशा अपने दर्द को शक्ति में बदल देती है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने नाम से पति का सरनेम भी इंस्टाग्राम से हटा लिया था. इसके चलते लोगों के बीच दोनों की तलाक की चर्चा शुरू हो गई थी. 
 





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article