10.9 C
Munich
Friday, May 3, 2024

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक मदद का किया ऐलान

Must read

वॉशिंगटन
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के लिए देश-विदेश की बड़ी हस्तियां दान दे रही हैं । इसी कड़ी में माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने कोरोना जंग के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। डॉर्सी अपनी संपत्ति का करीब 28 हिस्सा कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट जारी करके इसका ऐलान किया। डॉर्सी ने स्टार्ट स्मॉल फाउंडेशन को अपनी संपत्ति का 28 फीसदी हिस्सा यानि 7500 करोड़ रुपए दान करने का ऐलान किया है। उन्होंने आगे लिखा कि इस पूरे फंड को कैसे खर्च किया जा रहा है इसकी ट्रेकिंग भी दुनिया के किसी कोने में मौजूद कोई भी शख्स कर सकेगा। इसके लिए जैक ने एक लिंक भी साझा किया है जिसमें एक फंड के हिसाब की शीट साझा की गई है। ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी ने कहा कि महामारी खत्म होने पर इस फंड का उपयोग बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article