Last Updated:
Yrkkh Written Update 5 March 2025 : अरमान और अभिरा की शादीशुदा जिंदगी मुश्किलों से घिर गई है. आर्थिक तंगी, सामाजिक ताने और अरमान की बेरोजगारी उनके रिश्ते को चुनौती दे रहे हैं. अभिरा हर हाल में मजबूत बनी हुई है,…और पढ़ें
बेरोजगारी के कारण रो पड़ा अरमान!….(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- अरमान और अभिरा नई जिंदगी की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
- अभिरा घर के सभी खर्चों को संभाल रही है और अरमान को समझा रही है.
- अरमान नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन उसे निराशा मिल रही है.
नई दिल्ली : टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान और अभिरा की शादीशुदा जिंदगी के नए सफर की झलक मिलेगी. नए घर में कदम रखने के बाद, दोनों को बहुत से चैलेंज का सामना करना पड़ रहा है. अभिरा जहां हर मुश्किल को हंसकर पार करने के लिए तैयार है, वहीं अरमान के लिए ये बदलाव आसान नहीं है. आइए जानते हैं, कल के एपिसोड में क्या खास हुआ.
अरमान और अभिरा अपने नए घर में पहुंचते हैं, लेकिन अरमान को नार्मल जिंदगी में ढलने में मुश्किल हो रही है. लग्जरी लाइफ से दूर होकर नार्मल जिंदगी में एडजस्ट करना उसके लिए एक बड़ा चैलेंज साबित हो रहा है. अभिरा उसे समझाती है कि ये स्ट्रगल उनके रिश्ते को और मजबूत करेगा और उसे धैर्य रखने के लिए कहती है.
इस बीच, कावेरी को पता चलता है कि शिवानी की बीमारी की वजह से अरमान और अभिरा को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उसे ये भी पता चलता है कि अभिरा घर के सभी खर्चों को संभाल रही है. संजय कावेरी को बताता है कि अभिरा न सिर्फ अरमान का साथ दे रही है, बल्कि उसे टूटने से भी बचा रही है. हालांकि, कावेरी को डर सताने लगता है कि कहीं अरमान अपने परिवार को पोद्दारों से पूरी तरह दूर न कर दे.
छोटी-छोटी बातों में बड़ी परेशानियां
अपने नए घर में अरमान और अभिरा साफ-सफाई करने में जुटे हैं. अरमान फाइनेंशियल प्रॉब्लम को लेकर परेशान है और खुद को असहाय महसूस कर रहा है, लेकिन अभिरा उसे भरोसा दिलाती है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा. वो अपनी बचत का उपयोग करने का फैसला लेती है ताकि वे इस कठिन समय को पार कर सकें. अरमान को ये महसूस होता है कि त्याग सिर्फ अभिरा कर रही है, जिससे वो और भी ज्यादा परेशान हो जाता है.
तभी, घर में एक और समस्या आ जाती है- नल में पानी नहीं आ रहा! अभिरा बिना घबराए समाधान निकालती है और अरमान को लेकर पानी भरने की लाइन में लग जाती है. ये एक्सपीरियंस अरमान के लिए बिल्कुल नया होता है, और वो कहता है कि उसने ऐसा सिर्फ फिल्मों में देखा था. इस पर अभिरा मजाक में कहती है कि वो भी इसे एक फिल्म की तरह देखे और एंजॉय करे.
अरमान की मासूमियत का बना मजाक!
पानी की कतार में खड़े अरमान को कुछ लड़कियों की नजर पड़ती है, जो उसके अमीर लुक पर कमेंट करने लगती हैं. वे कयास लगाती हैं कि वो किसी के साथ भाग आया होगा. अरमान उनकी बातों से अनजान रहता है, लेकिन दूसरी महिलाओं की चालाकियों से धोखा खा जाता है और लाइन में पीछे रह जाता है.
इसी दौरान, एक लड़का अरमान की मासूमियत का मजाक उड़ाता है. जब अभिरा लौटती है, तो उसे समझ में आता है कि कैसे अरमान को बहला-फुसलाकर महिलाएं आगे बढ़ गईं. वो तुरंत माहौल को संभालती है, अरमान को घर भेजती है और खुद उन महिलाओं से भिड़ जाती है. आखिरकार, वे अपनी असली जगह पर वापस लौट जाती हैं.
प्रीकैप: आने वाले एपिसोड में क्या होगा?
अभिरा ने ठान लिया है कि वो अरमान और शिवानी के लिए मजबूती से खड़ी रहेगी. दूसरी ओर, अरमान नौकरी पाने के लिए स्ट्रगल कर रहा है, लेकिन उसे लगातार निराशा हाथ लग रही है. इसी बीच, अभिरा के पैर में चोट लग जाती है, लेकिन फाइनेंशियल प्रॉब्लम को देखते हुए वो अरमान से इसे छुपाने का फैसला करती है. दिनभर की कोशिशों के बाद जब अरमान घर लौटता है, तो उसकी आंखों में हार साफ झलकती है. वो अभिरा से कहता है कि उसे अब तक कोई काम नहीं मिला.
क्या अभिरा और अरमान इन मुश्किलों को पार कर पाएंगे? क्या कावेरी का डर सच साबित होगा? जानने के लिए देखते रहिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’!
Mumbai,Maharashtra
March 06, 2025, 11:06 IST
Yrkkh: बेरोजगारी के बोझ तले टूटा अरमान, अभिरा के बलिदान से बदलेगी किस्मत?